कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू
इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य अभिषेक शास्त्री ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र नहीं पूरे देश में यह प्रथा चली आ रही कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पहले जन जागरूकता के लिए किसी न कि रूप में यात्रा निकाली जाती है उन्होंने बताया कि किसी महापुरुष की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती भागवत या यज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली जाती है।
उन्होंने बताया कि कालिकन धाम के गणेश देवतन ब्लॉक संग्रामपुर के पीछे आज से श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा आयोजित होने वाली है उसी के सापेक्ष में कलशयात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में क्षेत्र की महिलाएं व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। पहले दिन की कथा में कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा पुराण के महत्व की कथा सुनाई। कथा श्रोताओं को कथा सुनने से लाभ की जानकारी दी। कथावाचक ने पहले दिन की कथा मे गोकर्ण व धुंधकारी की कथा सुनाते हुए बताया कि श्रद्धा भाव से कथा सुनने वाले श्रोताओं पर भगवान की कृपा बनी रहती है।
पहले दिन की कथा में मुख्य यजमान अतर सिंह, व बृजेश मिश्रा, रज्जू उपाध्याय, इन्द्रभान सिंह रिंकू, बृजेंद्र सिंह लोहा, रवींद्र शुक्ल शास्त्री, परविन्दर सिंह, विनय पंडित सहित भारी संख्या में महिला समूह पंडाल में एकत्रित होकर भगवान की कथा का आनंद लिया।

Comment List