खूनी कीचड़: आधे घंटे की बरसात में दर्ज़नों बाइक सवार ज़ख्मी, सड़क बनी मौत का फंदा!

खूनी कीचड़: आधे घंटे की बरसात में दर्ज़नों बाइक सवार ज़ख्मी, सड़क बनी मौत का फंदा!

गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के सतुआभार-नैपुरा मार्ग और कटघर बिगही मार्ग पर सोमवार को हुई महज आधे घंटे की बरसात ने प्रशासन की पोल खोल दी। बारिश के बाद सड़क पर फैले भठ्ठों की मिट्टी से बने दलदल में दो दर्जन से अधिक बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। हालात इतने भयावह थे कि हर चंद मिनट में कोई न कोई राहगीर कीचड़ में धड़ाम हो रहा था।
 
भठ्ठों की मिट्टी बना रही है सड़कों को मौत का जाल!
स्थानीय निवासी अर्जुन धर दुबे का कहना है कि इलाके में ईंट-भठ्ठों से उड़कर आने वाली मिट्टी जब बारिश में भीगती है, तो सड़कों को खतरनाक बना देती है। सतुआभार-बिगही मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को हर बरसात में जान हथेली पर रखकर निकलना पड़ता है। सोमवार को भी सुबह बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य फैल गया और देखते ही देखते हादसों की झड़ी लग गई।
 
गुस्साए लोगों का प्रशासन को अल्टीमेटम!
घटनाओं के बाद क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक अर्जुन दुबे व गुड्डू दुबे, गुलाब विश्वकर्मा, जगन्नाथ चौबे ,कन्दरव मणि पांडेय उर्फ शेरू , विजय शुक्ला सहित कई लोगों ने प्रशासन से ईंट-भठ्ठा मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। लोगों का आरोप है कि कुछ हफ्ते पहले ही खजनी तहसील में इस समस्या को लेकर आंदोलन हुआ था, लेकिन प्रशासन की नींद सिर्फ कुछ समय के लिए खुली और फिर वही पुरानी सुस्ती छा गई।
 
क्या प्रशासन तब जागेगा जब किसी की जान जाएगी?
लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो इस खतरनाक कीचड़ में सिर्फ बाइक सवार ही नहीं, कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या पर एक्शन लेता है या फिर जनता को फिर से आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel