वनिता मण्डल ओबरा ने फूलों की होली से मनाई गोपियों संग होली

वनिता मण्डल ओबरा ने फूलों की होली से मनाई गोपियों संग होली

अजीत सिंह ( वीरेंद्र कुमार) ब्यूरो रिपोर्ट

ओबरा/ सोनभद्र- वनिता मण्डल ओबरा ने होली के पावन अवसर पर ऑफिसर्स क्लब में "फूलों की होली गोपियों संग खेली" नामक एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वनिता मण्डल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलिमा गुप्ता, माधुरी गुप्ता और रितु सिंघल उपस्थित थीं।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

जिसके बाद वनिता मण्डल की सदस्याओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक होली गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के नाम के अनुरूप, सभी सदस्याएं गोपियों की वेशभूषा में सजी हुई थीं और उन्होंने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा करके फूलों की होली का आनंद लिया।कार्यक्रम में वनिता मण्डल की सदस्याओं के बच्चों ने भी होली के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर, सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, सभी ने साथ मिलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और एक-दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वनिता मण्डल की सचिव मधुलिका राय, सह-सचिव शशिभा सिंह, मीनाक्षी जायसवाल, मांडवी वर्मा, शिप्रा श्रीवास्तव, आशा जायसवाल , पल्लवी गुप्ता और सृष्टि सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका राय ने किया।यह कार्यक्रम रंगों, संगीत और उल्लास का एक अद्भुत संगम था, जिसने सभी को होली के त्योहार की भावना में डूबो दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel