पूरनपुर उ.प्र. श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों में भारी आक्रोश मुख्यमंत्री के नाम पूरनपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न होने पर जिले में पत्रकारों द्वारा व्यापक आंदोलन करने की दी चेतावनी उ.प्र. श्रमजीबी पत्रकार यूनियन इकाई पूरनपुर
On
पीलीभीत- पूरनपुर उत्तर प्र. श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों में भारी आक्रोश मुख्यमंत्री के नाम का पूरनपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पूरनपुर के पत्रकारों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। पत्रकारों ने कहा कि यह घटना उनके पेशेवर सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है और सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कानूनन कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत के जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में पूरनपुर इकाई के तहसील अध्यक्ष रामकरण शर्मा ने संगठन के तमाम पत्रकारों के साथ तहसील पहुंचकर सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में बताया है कि सीतापुर जिले में पत्रकार साथी राघवेन्द्र वाजपेयी की बेखौफ दबंगों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
उनका कसूर इतना था कि राघवेन्द्र वाजपेयी घोटाले, दवंगों की करतूतों को उजागर कर रहे थे। कानून व्यवस्थ सुदृढ करने वाली आपकी सरकार में इस तरह पत्रकार का मारा जाना अराजकता को उजागर करता है। पत्रकार की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। संगठन की तरफ से हत्यारोपियों का एनकाउंटर किए जाने के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।
इसके साथ पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए कानून बनाया जाएं। तथा पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा की जाए। मांग है कि इन जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो जिले में पत्रकारों द्वारा व्यापक आन्दोलन शुरू किया जाएगा।पत्रकारों ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जाए और उनके खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा, दबाव या उत्पीड़न पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
साथ ही, पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि पत्रकार स्वतंत्र रूप से बिना किसी डर के अपना कार्य कर सकें। इस मौके पर शैलेन्द्र शर्मा, अकील अहमद, मुकेश तिवारी, विकास सिंह, प्रशांत शर्मा, सद्दाम, इजहार खांन, दिनेश कुमार, वेदप्रकाश, फैजान, छुन्न खां,मीनू बरकाती, अरविन्द मिश्रा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या करने वाले हत्यारो का किया जाए एनकाउंटर- यूनियन की मांग पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कानून तत्काल किया जाएगा लागू किया जाये और पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग का किया जाए गठन जाए।
मांगे पूरी न होने पर जिले में पत्रकारों द्वारा व्यापक आंदोलन करने की दी चेतावनी बड़े दुःख का विषय है कि सीतापुर जिले में हमारे पत्रकार साथी राघवेंद्र वाजपेयी की बेख़ौफ़ दबंगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। उनका कुसूर इतना था कि राघवेंद्र बाजपेई घोटाले, दबंगों की करतूतों को उजागर कर रहे थे। क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ की बात करने वाली आपकी सरकार में इस तरह पत्रकार का मारा जाना, अराजकता को उजागर करता है। पत्रकार की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है।
हमारा संगठन निम्न मांग करता है विषय: सीतापुर में पत्रकार की हत्या के मामले में कठोरतम कार्रवाई के संबंध में : जो भी हत्यारे हों, उनका एनकाउंटर किया जाए। परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार की सुरक्षा कानून तत्काल लागू लागू किया जाए। इसके साथ पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का कानून बनाया जाए । : पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा की जाए । हमारी इन जायज़ मांगों को पूरा नहीं किया जाता है जिले में पत्रकार द्वारा व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List