अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस: भाषाई विविधता का गौरवशाली उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस: भाषाई विविधता का गौरवशाली उत्सव

भाषा महज़ संवाद का साधन नहींबल्कि यह हमारी आत्मा का स्वरहमारी संस्कृति का प्रचंड उद्घोष और हमारी पहचान का अटूट प्रतीक है। जब कोई नन्हा शिशु अपनी मातृभाषा में पहला शब्द बोलता हैतो वह केवल एक ध्वनि नहीं गूँजताअपितु अपनी संस्कृति की प्रथम कड़ी को मज़बूत करता है। यह शब्द कोई साधारण उच्चारण नहींबल्कि उस समाज और परंपरा की अनमोल निधि हैजिसके आलिंगन में वह जन्म लेता है। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवसजो हर साल 21 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाता हैहमें इस अनमोल विरासत की महिमा का स्मरण कराता है। यह दिवस केवल भाषाई वैविध्य का उत्सव नहींबल्कि हमें अपनी भाषाई जड़ों को संजोने और उनकी रक्षा करने का जोशीला संदेश देता है। यह दिन हमें गर्व से यह बोध कराता है कि भाषा सिर्फ़ विचारों की अभिव्यक्ति नहींबल्कि हमारी अस्मिताहमारे गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक वैभव की अडिग नींव है।

मातृभाषा व्यक्ति की मूल पहचान का प्रबल प्रतीक है। यह महज़ अक्षरों का संयोजन नहींअपितु भावनाओंपरंपराओं और संस्कारों का सजीव संग्रह है। जब हम अपनी मातृभाषा में चिंतन करते हैंतो यह हमारी चेतना को स्वाभाविकता से संवारती है और हमारी मनोबल को अडिग शक्ति प्रदान करती है। मातृभाषा में सोचना और अभिव्यक्त करना सहज होता हैक्योंकि यह हमारी विचारधारा की प्रथम और प्रामाणिक भाषा है। यह हमें न केवल अपनी संस्कृति के गहरे तंतुओं से जोड़े रखती हैबल्कि हमारे पूर्वजों की गाथाओंउनके जीवनानुभवों और लोककथाओं को संरक्षित कर भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का दायित्व भी निभाती है। किसी भी समाज का सच्चा उत्कर्ष तभी संभव हैजब वह अपनी भाषा और संस्कृति को दृढ़ता से थामे और गर्व से संजोए।

विविध भाषाएँ किसी भी समाज की सांस्कृतिक निधि का गौरवशाली आधार होती हैं। वे केवल संवाद का साधन नहींअपितु विविधता और वैभव के प्रचंड प्रतीक हैं। एक बहुभाषी समाज न सिर्फ़ समावेशी होता हैबल्कि असीम शक्ति से परिपूर्ण भी होता हैक्योंकि यह विभिन्न संस्कृतियों के सामंजस्यपूर्ण सहजीवन को प्रेरित करता है। भारत जैसे बहुभाषी देश में मातृभाषा की भूमिका और भी गहन व प्रभावशाली हो उठती है। यहाँ की भाषाई बहुरंगी छटा राष्ट्रीय एकता को अटूट बल प्रदान करती है और समाज को सांस्कृतिक रूप से अपार समृद्धि से भर देती है। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हमें इस अनुपम विविधता को संजोने का संदेश देता है। यह हमें यह दृढ़ संकल्प सिखाता है कि कोई भी भाषा नन्ही या विशाल नहीं होतीबल्कि प्रत्येक भाषा अपने आप में एक अनमोल रत्न है। जब हम किसी भाषा का संरक्षण करते हैंतो हम उसके साथ जुड़े इतिहाससाहित्य और संस्कृति के अमिट धरोहर को भी सुरक्षित रखते हैं।

आज के वैश्विकरण के युग में अनेक भाषाएँ विलुप्ति के कगार पर डगमगा रही हैं। आधुनिक जीवनशैली और औद्योगिक उन्नति के प्रचंड प्रभाव से कई भाषाएँ अपनी प्राचीन पहचान को खो रही हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसारहर पखवाड़े एक भाषा सदा के लिए मौन हो रही है। यदि यह भयावह सिलसिला अनवरत चलता रहातो सैकड़ों भाषाएँ चिरकाल के लिए लुप्त हो जाएँगी। यह मात्र भाषाई क्षति नहीं होगीबल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का ऐसा अपूरणीय विनाश होगाजिसकी भरपाई असंभव है। मातृभाषा दिवस हमें यह प्रखर स्मरण कराता है कि भाषा संरक्षण सिर्फ़ शब्दों को जीवित रखने का प्रयास नहींअपितु यह समस्त मानवता की बौद्धिक और सांस्कृतिक संपदा को अक्षुण्ण बनाए रखने का दृढ़ संकल्प है।

देश के कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त करेगा ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल’ Read More देश के कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त करेगा ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल’

शिक्षा के क्षेत्र में मातृभाषा की भूमिका अपरिमेय और प्रभावशाली है। शोध इस सत्य को उजागर करते हैं कि जब बच्चे अपनी मातृभाषा में ज्ञानार्जन करते हैंतो उनकी सीखने और बोध करने की शक्ति अभूतपूर्व रूप से प्रखर होती है। यह न केवल उनकी तर्कशक्ति को अडिग बल प्रदान करता हैबल्कि अन्य भाषाओं को आत्मसात करने की उनकी योग्यता को भी अपार विस्तार देता है। यूनिसेफ और यूनेस्को जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएँ इस बात पर दृढ़ता से ज़ोर देती हैं कि प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा के माध्यम से ही दी जानी चाहिए। भारत में भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैंविशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के माध्यम सेजिसने मातृभाषा को शिक्षा का आधार बनाकर इसे सशक्त रूप से लागू करने पर बल दिया है।

डिजिटल अरेस्ट से लाखों परिवारों के जीवन में अंधेरा पसरा  Read More डिजिटल अरेस्ट से लाखों परिवारों के जीवन में अंधेरा पसरा 

एनईपी के तहत यह प्रावधान किया गया है कि प्रारंभिक स्तर पर बच्चों को उनकी मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा दी जाएजो न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाता हैबल्कि भारत की भाषाई विविधता को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। इससे बच्चों के भीतर आत्मविश्वास का संचार होता है और वे अपनी संस्कृति व परंपराओं के अटूट सूत्र से जुड़े रहते हैं। विश्व भर मेंऔर अब भारत में भीइस लक्ष्य की ओर सशक्त कदम उठाए जा रहे हैं कि शिक्षा व्यवस्था में मातृभाषा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

भारत रूस 75 वर्ष की कूटनीतिक यात्रा और अमेरिका की नई सुरक्षा रणनीति Read More भारत रूस 75 वर्ष की कूटनीतिक यात्रा और अमेरिका की नई सुरक्षा रणनीति

मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमें विभिन्न स्तरों पर प्रयास करने की आवश्यकता है। सरकारोंशैक्षणिक संस्थानों और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें योगदान देना चाहिए। कुछ प्रमुख कदम जो उठाए जा सकते हैं: कुछ प्रमुख कदम जो उठाए जा सकते हैं: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया गया हैताकि बच्चों को ज्ञान का प्रथम प्रकाश सहजता और गहराई के साथ प्राप्त हो।

 लोककथाओंसाहित्य और ऐतिहासिक दस्तावेजों का संकलन कर उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए। डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से भाषाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। सरकारों को बहुभाषिक नीतियां अपनानी चाहिएजिससे भाषाई विविधता को बढ़ावा मिले। भाषा मेलोंसाहित्यिक उत्सवों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भाषाओं के प्रति जागरूकता फैलाई जाए।

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मात्र एक तिथि नहींबल्कि हमारी भाषाई धरोहर को संरक्षित और समृद्ध करने की अटूट शपथ है। यह हमारी पहचानसंस्कृति और परंपराओं की सशक्त कड़ी हैजो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। यदि हम अपनी मातृभाषा की रक्षा करने में असफल रहेतो न केवल हमारी सांस्कृतिक नींव कमजोर होगीबल्कि हमारी अस्मिता भी खतरे में पड़ जाएगी। अतः आवश्यक है कि हम अपनी भाषा को सम्मान और गौरव के साथ अपनाएँउसे संवारें और भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का अपना पवित्र दायित्व निभाएँ। हम सभी संगठित होकर अपनी मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहेंइसे न केवल आत्मसात करेंबल्कि दूसरों को भी सीखने हेतु प्रेरित करेंताकि यह युगों-युगों तक अपनी दिव्य आभा बिखेरती रहे और हमारी सांस्कृतिक विरासत को अटूट शक्ति व गौरव प्रदान करती रहे।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel