पीडीए ही शोषित पीड़ित, दलित, अल्पसंख्यक  समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलायेगा न्याय - हाजी फ़ज़ल महमूद 

पीडीए ही शोषित पीड़ित, दलित, अल्पसंख्यक  समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलायेगा न्याय - हाजी फ़ज़ल महमूद 

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 कृष्णा नगर शिवकटरा में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में बैठकें आयोजित की गई। वार्ड 72 दबौली वेस्ट में ए के एकेडमी स्कूल के समीप युवजन सभा द्वारा तथा गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के गुजैनी ए ब्लॉक रामलीला पार्क में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्याम भवन चौराहा दर्शन पूरवा एवं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भन्नाना पुरवा सकेरा स्टेट में तथा कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 80 बाबू पुरवा स्कॉलर स्कूल के पीछे  पीडीए की महा पंचायत बैठके सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई वार्ड 24 व वार्ड 80 के कार्यक्रम संयोजक मुमताज मंसूरी वार्ड 72 के संयोजक अर्पित त्रिवेदी कृपा शंकर सचिव युवजन सभा गोविंद नगर विधानसभा गुजैनी में आकाश यादव सुनील यादव तथा सीसामऊ  दर्शन पुरवा में शादाब दीपक खोटे श्रेयांश द्विवेदी सकेरा स्टेट में वरुण जायसवाल कार्यक्रम के संयोजक रहे।
 
 पीडीए महापंचायत बैठकों को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए ही समाज के शोषित पीढ़ित दलित अल्पसंख्यको मजदूर किसानों छात्र-छात्राओं तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाएगा पीडीए महापंचायत ही समाज में परिवर्तन लाकर समाज को एक नई दिशा दिखाएगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शोषित वंचित पीड़ित है वह सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे रहे हैं प्रभुत्वादी और उनके संगी साथी सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एक सूत्र करते हैं।
 
  सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि पीडीए ही आगामी 2027 के चुनाव में पूरे देश से भाजपा का सुपड़ा साफ कर जनता को परिवर्तन का संदेश देगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू से आवाज नहीं उठाई बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनकर उत्पीड़ित पीडीए समाज को रक्षा का कवच के रूप में दिया।
 
 सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि आज देश व प्रदेश में बेतहाशा बढती महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जिसका खामियाजा आज जनता भुगत रही है इस बढती महंगाई में मध्यम वर्गीय परिवार को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है भाजपा सरकार के मंत्री व अधिकारी भ्रष्टाचार में आखंड तक डूबे हैं जनता के धन को अधिकारी और बीजेपी सरकार के मंत्री लूट रहे हैं सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है।
 
 पी.डी.ए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक नसीम सोलंकी, प्रदेश सचिव के के शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन,पूर्व विधायक जगराम सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद यादव,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,सत्यनारायण गहरवार,आंनद शुक्ला,रजत मिश्रा, मुमताज मंसूरी,अर्पित त्रिवेदी,शादाब आलम,दीपक खोटे,रमेश यादव,श्याम सिंह बबलू, सुभाष द्विवेदी,अरशद दद्दा,उदय द्विवेदी,वरुण जयसवाल,आसिफ क़ादरी,सुनील यादव,अमर बहादुर सिंह,मो शोएब,हरभजन यादव,श्रेयस द्विवेदी,उमाकांत ,वसीम रजा आदि लोग मौजूद रहे।।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel