वर्षों से टूटी है पुलिया की रेलिंग, बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा नहर विभाग

वर्षों से टूटी है पुलिया की रेलिंग, बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा नहर विभाग

अम्बेडकरनगर।

जहां सरकार सूबे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति चिन्तित है वहीं अम्बेडकरनगर के नहर विभाग के जिम्मेदार प्राशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में पड़े हुए हैं। जिले से होकर बहने वाली शारदा सहायक नहर जहां पिछले कई वर्षों से सफाई के अभाव में संकुचित हो रही है वहीं इसी नहर पर शुक्लहिया गांव के पास बनी एक पुलिया वर्षों से रेलिंग विहीन है।

जानकारी के लिए यह बताते चले कि यह पुलिया लोगों के लिए इतनी उपयोगी है कि दिन रात इस पुलिया से होकर हजारों लोग आवागमन करते रहते हैं। यह पुलिया जिले के एक अंतर्जनपदीय गौहनिया मार्ग पर अकबरपुर अयोध्या मार्ग से लगभग 4 किलो मीटर पर शारदा सहायक नहर पर स्थित है। 

सबसे सोचनीय विषय यह है कि इस पुलिया की दुर्दशा से शायद ही कोई जिम्मेदार अधिकारी अनभिज्ञ हो लेकिन इसकी रेलिंग बनवाने की जहमत उठाने को कोई भी तैयार नहीं हो रहा है। जबकि इस पुलिया पर रेलिंग न होने से दुर्घटनाएं भी होती रहती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से यह प्रतीत होता है कि किसी जानलेवा दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel