मनरेगा योजना बना भ्रष्टाचार योजना, अधिकारी उदासीन

 मजदूरों के पलायन रोकने व रोजगार के लिए बनाई गई मनरेगा योजना

मनरेगा योजना बना भ्रष्टाचार योजना, अधिकारी उदासीन

अब बलरामपुर में बन गई है भ्रष्टाचार योजना

मनरेगा योजना में पुरानी फोटो तथा एक ही फोटो पर फर्जी मास्टर रोल बनाकर किया जा रहा है भुगतान
 
 बलरामपुर- ताजा मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा से जुड़ा हुआ है विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव से जुड़ा हुआ है जिसमें पिछले कई दिनों से पुरानी फोटो तथा एक ही फोटो पर फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है । ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर गोबरी आदम तारा लालपुर भुवनडीह मध्य नगर रामनगर बिशनपुर विश्राम लक्ष्मी नगर नौबस्ता बिशनपुर कोडर आदि ग्राम पंचायत में लगातार पुरानी फोटो तथा एक ही फोटो पर कई मास्टर रोल बनाकर भुगतान किया जा रहा है।
 
वही अगर विकास खण्डों में मनरेगा योजना पर बात की जाय और तमाम सूत्रों की बात मानी जाए तो मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी का बड़ा खेल हो रहा जिसमे विभागीय उच्च अधिकारियों से लेकर निम्न स्तर पर तैनात अधिकारी की संलिप्ता के चलते भ्र्ष्टाचार पर अंकुश नही लग रहा वही फर्जी वाडा कर विभागीय जिम्मेदार राजस्व की मलाई काट रहे है फिर कैसे हो नरेगा योजना साकार और कैसे हो सरकार का वादा पूरा । जब इस विषय में जिला विकास अधिकारी से फोन पर वार्तालाप की गई तब उनके द्वारा बताया गया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जाएगी तथा जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel