Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में धान (जीरी) घोटाले की जांच का दायरा बढ़ गया है। इस मामले में जिले की 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को चार्जशीट किया गया है। इनमें थानेसर मार्केट कमेटी के सचिव हरजीत सिंह, पिहोवा कमेटी के सचिव बलवान सिंह, शाहाबाद कमेटी के सचिव कृष्ण मलिक, पिपली कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह, इस्माइलाबाद कमेटी के चंद्र सिंह और लाडवा के संत कुमार शामिल हैं।
इन सचिवों पर आरोप है कि उन्होंने मिलर्स को गेट पास काटने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दिया। इसके अलावा मंडी में फर्जी गेट पास काटने की शिकायतें भी किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन को दी थीं। हालांकि मामले में अधिकारी किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
इस्माइलाबाद अनाज मंडी कमेटी के पूर्व सचिव चंद्र सिंह ने कहा कि IP एड्रेस को लेकर कार्रवाई हुई है, लेकिन यूजर आईडी और पासवर्ड देने का आरोप गलत और बेबुनियाद है। उनका कहना है कि सीजन के दौरान सिस्टम में कई बार फाल्ट आ जाता है और कई बार मोबाइल से गेट पास काटने की आवश्यकता पड़ती है।
भारतीय किसान यूनियन पिहोवा ने बताया कि सरकारी पोर्टल ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ में दर्ज डेटा से ज्यादा धान की खरीद हुई है। इस साल बारिश और बाढ़ के कारण धान की फसल को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन इसके बावजूद जिला कुरुक्षेत्र में खरीद रिकॉर्ड बना दिया गया।

Comment List