बाबा बागेश्वर के समर्थन में बैनर-पोस्टर से पटा इलाका , हिंदू एकता का संदेश
On
सुरियावां। चर्चित कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र संकल्प को युवाओं ने समर्थन दिया है। बृहस्पतिवार को सुरियावां से लेकर दुर्गागंज के बीच पड़ने वाले कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर युवाओं ने हिंदू राष्ट्र के प्रति संकल्प लिया है और बाबा बागेश्वर के ऐलान का समर्थन किया है। दुर्गागंज थानाक्षेत्र के टिकापुर,छनौरा व सुरियावां बाजार के पुरानी बाजार , बाइपास चौराहा,नेता नगर आदि दर्जनों स्थानों पर युवाओं ने पोस्टर लगाकर हिंदू राष्ट्र के प्रति संकल्पित होने का संदेश दिया है।
इस दौरान सूरज पाण्डेय ने बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है और बागेश्वर धाम से पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 से 29 नवंबर तक "सनातन हिन्दू एकता" पदयात्रा निकालेंगे। बताया कि बाबा बागेश्वर के समर्थन में हमारी टीम उतर गई है और क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाकर हिंदू राष्ट्र बनाने व हिंदूओं को संगठित होने का संदेश दिया है। बताया कि हिंदूओं को संगठित होने का समय आ गया और हम सभी एक होकर हिंदू राष्ट्र के संकल्प को पूर्ण करेंगे। इस मौके पर श्रवण कुमार पाण्डेय, शिवांशु दुबे, कृष्णकांत पाण्डेय, युवराज उपाध्याय, सचिन मिश्रा, निशांत पाठक , रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List