उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन आज संपन्न हुआ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन आज संपन्न हुआ।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान की कार्यवाही लेखाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही शुरू कर दी गई है। यह घोषणा जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव ने जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन के अवसर पर कही तथा जिला विद्यालय निरीक्षक  की ओर से लिखित सूचना भी दी। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चंद ने कहा कि वेतन भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है
 
किंतु यदि 60 स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा उनके कार्यरत 35 विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान तीन दिवसों में नहीं होता है तो 24 अक्टूबर  से जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता प्रतिदिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रदर्शन करेगे।
 
धरने में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चंद, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संघर्ष समिति संयोजक इनायतुल्लाह खान, अनुराग मिश्र, मंजू चौधरी, अनीता शर्मा, डा0 एस0के0 मणि शुक्ल, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, विनीता श्रीवास्तव, डा0 अनिल तिवारी, राजेश कुमार द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार,  प्रधानाचार्यगण डा0 जी0के0 मिश्र, डा0 आर0के0 सिंह, अजीत सिंह, डा0 दिव्या श्रीवास्तव, डॉ0 एन0के0 मणि त्रिपाठी  विशेष रूप से उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel