स्वच्छता रैली निकालकर किया जागरूक
On
लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में मंगलवार को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। आवासीय परिसर के टाइप टू, टाइप थ्री व टाइप फोर कॉलोनियों में घर-घर पहुंच कर जागरूक किया गया। आरेडिका प्रशासन की ओर सर इस अभिनव अभियान से जोड़ने के लिए एक सराहनीय पहल की गई। आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरएन तिवारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए आरेडिका के कॉलोनी परिसर में सहायक अधिशासी अभियंता टीएस, सहायक अभियंता वर्कशॉप व सहायक अधिशासी अभियंता पी एण्ड डी के अधीन तीन टीमों का गठन किया गया।
तीनों टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता ही सेवा मुहिम के बारे में जानकारी दी। कहा कि उन्हें अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया। यह विचार हमें अपने समाज में सेवा की भावना विकसित करने में मदद करता है। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत अपने आस-पास के पार्कों और सड़को को साफ रखने, वृक्षारोपण, जल का संरक्षण, कचरे को इधर-उधर न डालकर घर-घर कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों में सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग कर के डालने, पॉलीथीन का प्रयोग न करने और सामान लाने के लिए जूट या कपड़े के थैले का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डेढ़ हजार रेलवे आवास धारकों और उनके परिवारों से मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें करीब दो हजार लोग शामिल हुए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें

Comment List