डंपर ने साइकिल सवार को मारी ठोकर अधेड़ की मौत महिला घायल

डंपर ने साइकिल सवार को मारी ठोकर अधेड़ की मौत महिला घायल

बिसवां सीतापुर
 
बिसवां कोतवाली इलाके के महमूदाबाद रोड पर गंगा नगर गैस गोदाम के पास दवाई लेकर वापस लौट रहे अधेड़ दंपति को डंपर ने मारा ठोकर एक की मौत एक घायल थाना अंतर्गत सदरपुर के ग्राम रूसहन निवासी दयाराम पुत्र गुरदयाल उम्र 52 वर्ष अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बिसवां दवाई लेने आया था
 
वापस लौट रहा था तभी महमूदाबाद रोड पर गैस गोदाम के पास पीछे से आ रहे एक डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ दंपति को ठोकर मार दी। जिससे दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनंन फानन में उसे बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
 
 
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक दयाराम के एक बेटा अर्जुन 27 वर्ष जबकि एक बेटी क्षमता देवी 15 वर्ष है मृतक दयाराम खेती किसानी का काम करता था।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel