राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में जीते इनाम।
On
लखनऊ आलमबाग कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मनाया गया खेल उत्सव। प्राचार्या प्रो.सारिका दुबे के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। जिसमें लेमन रेस, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, सुई धागा रेस, बनाना रेस, हॉप रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रीना त्रिपाठी (शिक्षिका, समाज सेविका) एवं नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी योगेंद्र चौधरी, सुमन और ललित प्रकाश पांडे उपस्थित रहे।
कॉलेज के बच्चों व स्टॉफ ने राष्ट्रीय खेल दिवस में आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग किया साथ ही अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में स्लो साइकिलिंग रेस में शालिनी (प्रथम सेमेस्टर) प्रथम स्थान, कोमल (पंचम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान एवं साक्षी दुबे (प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बनाना रेस में कोमल (पंचम सेमेस्टर) प्रथम स्थान, रुचि (तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान तथा लक्ष्मी यादव (पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हॉप रेस में शालिनी (प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, सुहानी (प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा अंशिका साहू (पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थ्री लेग रेस में तृतीय सेमेस्टर की अदिति एवं दिव्यांशी ने प्रथम स्थान, प्रथम सेमेस्टर की माही एवं रिचा ने द्वितीय स्थान तथा प्रथम सेमेस्टर की अंशिका शर्मा और शिवानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में सोचनी गौतम (पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, गुल बानो (प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा गौरी (पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार सुई धागा प्रतियोगिता में प्रथम सेमेस्टर की शालिनी एवं कीर्ति ने प्रथम स्थान, पंचम सेमेस्टर की प्रियंका तथा तृतीय सेमेस्टर की लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान, तृतीय सेमेस्टर की अदिति एवं सरिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चियों को मुख्य अतिथि व प्रो सारिका दुबे के द्वारा सम्मानित किया गया।
रीना त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतः सभी बच्चों को नित्य प्रतिदिन अपने दिनचर्या में खेलों को शामिल करना चाहिए। वही प्रोफेसर सारिका दुबे ने संदेश दिया कि खेल दिवस के दिन सभी को फिटनेस से लेकर जीवन में जुड़े इसके महत्व के बारे में भी जानना चाहीए। राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन क्रीड़ा समिति की संयोजिका डा.मीनाक्षी त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सत्या शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशी यादव द्वारा किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List