कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम सचिवालय व हठीले हनुमान धाम कमेटी द्वारा फेराया गया तिरंगा झण्डा

कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम सचिवालय व हठीले हनुमान धाम कमेटी द्वारा फेराया गया तिरंगा झण्डा

विवेक शर्मा टूण्डला संवाददाता

टूण्डला।

 

टूण्डला क्षेत्र के ग्रामपंचायत पमारी के ग्राम मनीगढ़ी में प्राथमिक व उच्चप्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय व ग्राम पंचायत सचिवालय पमारी में प्रधान प्रतिनिधि हरिओम बघेल व ग्राम पंचायत सदस्य विवेक शर्मा, प्रधानाध्यापक विजय सिंह द्वारा तिरंगा झण्डा फेराया गया ।

इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह, योगेश रावत, जितेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, पंचायत सहायक पमारी व  स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

वही हठीले हनुमान धाम कमेटी के अध्यक्ष अशोक सारस्वत द्वारा तिरंगा झंडा फेराया और कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। वही संकल्प संस्था के अध्यक्ष आर पी शर्मा द्वारा भारत माता चौक पर तिरंगा झण्डा फेराया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।