जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव खड़ा रहूंगा-समाजसेवी विकास सिंह

जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव खड़ा रहूंगा-समाजसेवी विकास सिंह

डलमऊ रायबरेली- प्रधान गांव के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी  अपना अग्रणी योगदान निभाता है। किसी भी क्षेत्र का विकास पंचायत प्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य पर निर्भर करता है। अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख-दुख में 24 घंटे खड़े रहने वाले ग्राम प्रधान को आज भी प्रशासनिक स्तर पर वह सम्मान नहीं मिल पाया है, जिसका वह हकदार है।

पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित यह समारोह सराहनीय है। यह बातें ग्राम प्रधान संघ डलमऊ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने युवा समाजसेवी विकास सिंह द्वारा भागीरथी गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मौजद प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक और सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले इंद्रमणि शुक्ला ने कहा कि युवा समाजसेवी विकास सिंह की सोच जन हितैषी है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर गांव में सबसे पहले हम जी प्रधान के पास जाते हैं, मौका पड़ने पर उसी की आलोचना करने से नहीं चूकते। इसके बावजूद भी प्रधान सभी को साथ लेकर गांव की विकास में अहम भागीदारी करता है।

वास्तव में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मान के हकदार हैं। विकास शर्मा और अमरेश कुमार ने भी पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन व विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विकास सिंह ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

उन्होंने कहा कि एक छोटे से आमंत्रण पर प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वह अधिकार और भागीदारी नहीं मिल पा रही है, जिसके वह हकदार हैं। जबकि यही वह कड़ी हैं जिनके माध्यम से हमें क्षेत्र और गांव की समस्याओं की जानकारी होती है।

जिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान  की समीक्षा बैठक सम्पन्न Read More जिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान  की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव खड़ा मिलूंगा। समाजसेवा और राजनीति दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। एक अच्छी समाजसेवा के लिए तमाम संसाधनों की आवश्यकता होती है। राजनीति के माध्यम से बेहतर समाज सेवा की जा सकती है। इस दौरान विकास सिंह ने मीडिया कर्मियों और विभिन्न वर्गों से आए संभ्रांत लोगों को भी सम्मानित किया।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

सम्मानित होने वालों में हनुमान पासी प्रधान जोहवा नाटकी, ललित यादव खलीलपुर, नवल किशोर त्रिपाठी बेहटा, दिलीप यादव रामपुर बरारा, रामू लोधी कठगर, जितेंद्र पटेल नरसवां, राहुल राय भरसना, अनिल यादव सांडबरा, राहुल उमरामऊ, प्रमोद कुमार आमां, राम अभिलाष यादव कनहा, सधन तिवारी, रमेश कुमार पखरौली, धुन्नीलाल, माधुरी देवी, सत्येंद्रसिंह, कमलेश सिंह, अमजद अली, रमेश कुमार पखरौली, सविनम यादव शाहिद सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवराज सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में राजन सिंह, दिनेश राठौर, धुन्ना सिंह,अमित सिंह,सिद्धार्थ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel