कानपुर में बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर का सांसद भोले ने किया उद्घाटन 

सीनियर केयर सेन्टर देख बुजुर्गो  के चेहरे खिले, बुजुर्गों ने कहा कि यह देश में अपनी तरह का पहला केयर सेन्टर है।

कानपुर में बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर का सांसद भोले ने किया उद्घाटन 

स्वतंत्र प्रभात 
कानपुर। सांसद  देवेन्द्र सिंह भोले एवं  विधायक नीलिमा कटियार द्वारा आज कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त  शिव शरणप्पा जी.एन. एवं क्षेत्रीय पार्षद  पवन गुप्ता की उपस्थिति में मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे तुलसी उपवन में सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) का लोकार्पण कर बुजुर्गो को समर्पित किया गया। 
 
कार्यक्रम में  आवेश खान अपर नगर आयुक्त,  आर.के. सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) के लोकार्पण के पश्चात्  सांसद एवं विधायक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों व्यक्तियों के साथ कैरम, शतरंज एवं लूडो खेलकर उनका हौसला बढ़ाया। वरिष्ठ नागरिक  एच.एन. मिश्रा एवं हरपाल सिंह द्वारा सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) को एक वरिष्ठ नागरिकों के समय यापन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह से सेन्टर पूरे प्रदेश में पहली बार देखने को मिला है, इसके लिए  सांसद एवं विधायक के साथ-साथ स्मार्ट सिटी/नगर निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
 
FB_IMG_1710598098149नगर आयुक्त ने कहा कि सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में वरिष्ठ नागरिक प्रातः से रात्रि तक रह सकते है। सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे कैफेटेरिया, किचन, महिला पुरूष एवं विकलांग के लिए शौचालय की व्यवस्था, महिला पुरूष के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम की व्यवस्था, इंडोर गेम, योग, लाइब्रेरी, चिकित्सा सुविधा, इन्टरनल कार्यालय, मिल्क बूथ, ग्रॉसरी स्टोर, ओपेन जिम आदि की सुविधा उपलब्ध है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel