माध्यमिक शिक्षक उत्तर संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा।

माध्यमिक शिक्षक उत्तर संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा।

स्वतंत्र प्रभात 
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर काला फीता बांध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने नौ सूत्रीय ज्ञापन शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव को सौंपा। डॉ0 देव के आश्वासन पर शिक्षणेत्तर कर्मियों ने धरना समाप्त किया। धरना-प्रदर्शन में पिछली सपा सरकार में एक ही छत के नीचे रहकर काम करने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किये जाने और शिक्षणेत्तर कर्मियों को 60 साल आयू पर ही रिटायरमेंट किये जाने के भेदभाव पूर्ण फैसले पर जबरदस्त रोष व्यक्त करते हुए पुनः समानता स्थापित किए जाने की मांग की गई।
 
धरने का नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर दल की सरकारों में शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रति दोहरा रवैया अपनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर से  प्रबंध समिति में भागीदारी व उपार्जित अवकाश के राशि करण का प्रस्ताव सन् 2020 में शासन को भेजा गया है। लेकिन 'सबका साथ सबका विकास का नारा' देने वाली मौजूदा भाजपा सरकार में शिक्षणेत्तर कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।
 
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महावीर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व शिक्षामंत्री (माध्यमिक) से संगठन ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा लेकिन आज तक शासन स्तर पर कोई वार्ता संपन्न नहीं हुई। जिसके फलस्वरूप किसी भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षामंत्री शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील हैं। उपेक्षा से त्रस्त प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मियों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
 
प्रदेश महामंत्री मुकेश सिकरवार ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग के कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। धरने का संचालन करते हुए प्रदेश मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने कर्मचारी विरोधी रवैया अपनाया हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि यदि शिक्षणेत्तर कर्मियों की जल्द नहीं सुनी गईं तो संगठन निदेशालय पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन करेगा।बैठक में अवधेश बहादुर सिंह, अजय निगम, शैलेन्द्र गिरि, सरफराज, राजेंद्र मिश्रा, रतन सिंह, चंद्र सेन,अमलेश्वर नारायन सिंह, कपिल देव, संजीव पाल, हरीशंकर, गेंदनलाल, अंकित शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, अखिलेश सम्मरिया, दीपेश श्रीवास्तव सरफराज अली, सुनील तिवारी, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, लाल सुधाकर, प्रमोद कुमार, लालचंद सरोज, आदि मौजूद रहे। 
 
      

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel