कृषि अधिकारी ने जांच कर सीज की दुकान

जांच के दौरान पाई गई अनियमितता

कृषि अधिकारी ने जांच कर सीज की दुकान

 

उन्नाव।

 

आज जिला कृषि अधिकारी/उर्वरक निरीक्षक द्वारा  विकास खण्ड बिछिया में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान में० प्रताप किराना स्टोर के सामने वाले कमरे में यूरिया रखी हुई पायी गई जिसकी जाँच व पूछताछ पर दुकान/कमरे में कोई उपस्थित नही मिला। जिसके उपरान्त बगल में स्थित पान दुकानदार श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा सम्बन्धित को फोन करने पर बताया गया कि वह अचलगंज में है,

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

आने में लगभग 30 मिनट का समय लग जायेगा। अधोहस्ताक्षरी द्वारा लगभग 30 मिनट इंतजार करने पर प्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह मौके पर उपस्थित हुये।  सिह से कमरा / दुकान में मौजूद यूरिया (कानपुर फर्टिलाईजर्स एण्ड केमि० लि०) लगभग 180 बोरी के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। उर्वरक प्राधिकार पत्र माँगे जाने पर  प्रताप सिंह द्वारा कोई भी उर्वरक प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नही किया गया।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

  प्रताप सिंह के पास न ही पी०ओ०एस मशीन और न ही रिर्टलर आई०डी० पायी गई। जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि प्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह द्वारा बिना उर्वरक प्राधिकार पत्र के अवैध रूप से उर्वरक का व्यापार किया जा रहा है, जो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियत 1955 के नियमों के विपरीत है। प्रतिष्ठान में उपलब्ध स्टॉक यूरिया (कानपुर फर्टिलाईजर्स एण्ड केमि० लि०) लगभग 180 बोरी से एक नमूना नियमानुसार ग्रहित किया गया, जिसे विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा। तत्पश्चात कमरा /दुकान को सील कर दिया गया।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

 प्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी दुआ पोस्ट जमुका ब्लाक बिछिया जनपद उन्नाव के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियत 1955 की सुसंगत धारा 3/7 (ई०सी० एक्ट) एवं अन्य सुसंगत अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel