सर्व धर्म सम्मेलन में गुरु तेग बहादुर के बताए मार्ग पर चलने की अपील
On
पीलीभीत।
सिख धर्म के नवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर साहिब की शहादत पर सर्व धर्म सम्मेलन हुआ। इसमें गुरु तेगबहादुर की वीरता को बताकर उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की गई।
गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब एकता नगर में शहादत पर आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह ने सभी धर्मों के आए लोगों का अभिवादन कर सम्मेलन की शुरुआत की। गुरु साहिब की शहादत को याद करते हुए ज्ञानी जसवीर सिंह ने बताया कि मानवता की ख़ातिर दिए जाने वाले बलिदान में गुरु तेगबहादुर का बलिदान अतुल्य है। हर इंसान को अपनी मर्जी से जिंदगी जीने का हक उस प्रभु ने दिया है। कोई किसी से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नही करवा सकता।
बरेली से आए ज्ञानी दशमेश सिंह ने भी अपनी बात को रखा। सम्मेलन में इसाई समाज से संदीप मसीह, नन्हेलाल, राधास्वामी सत्संग व्यास से मनमोहन सिंह छाबड़ा, शनि मंदिर से आशुतोष शर्मा, यशवंतरि मंदिर से राजेश स्वरूप बाजपेई, इस्लाम धर्म से मौलाना मोहम्मद यासीन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद इदरीस, ड्रमंड कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, गुरुद्वारा छतरी चौराहे से प्रधान बलबीर सिंह, डॉ जेएस तलवार, गुरुद्वारा छेवी पातशाही पकड़िया से ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, ज्ञानी प्रगट सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखविंदर कौर ने भी शहादत के बारे में बताया।
इसके साथ ही गुरुद्वारा में अखंड साहिब का पाठ आरंभ किया गया। मंगलवार को भोग के साथ इसका समापन होगा। इस दौरान सरीन, दलबीर सिंह, सतनाम सिंह छाबरा, देवेंद्र सिंह गांधी, रवींद्र सिंह, डॉ. जगबिंद्र सिंह, रपियाल, गुरसेवक सिंह, प्रतिपाल सिंह, बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List