जमीन के मामले में खजनी थाना पर हुआ विवाद, थाने पर पहुंचे दर्जनों भाजपाई,
जमीनी मामले में दरोगा से उलझे नेता हुआ विवाद ,जांच में पहुंचे एसपी साउथ दोषी पर होगी कार्यवाही
ब्यूरो शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। खजनी थाना के ग्राम नंदापार गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, सत्यनारायण पुत्र सुरेश व नागेश्वर से नागेश्वर द्वारा 2015 में कुछ जमीन बैनामा लिया था। उस पर उन्होंने बाउंड्री भी चलवा दिया था। 10 दिन पहले नागेश्वर के भतीजे पवन कुमार गौड़ द्वारा बाउंड्री को तोड़कर गिरा दिया गया, और उसमें सरसों की बुआई कर दी गई। बाउंड्री को नागेश्वर व पवन कुमार द्वारा तोड़ दी गई, दोनों पक्ष खजनी थाने पर आया और पुलिस द्वारा 151 में पवन कुमार गौड़ व सत्यनारायण गुप्ता को चालान भेज दिया गया।
बताया गया सत्यनारायण गुप्ता को एक एस आई द्वारा थाने में थप्पड़ मार दिया गया। वह व्यक्ति भाजपाई था, उसने भाजपा के नेताओं को दूरभाष पर खजनी थाने में बुला लिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिपरौली ब्लाक प्रमुख भानु सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रकाश चौरसिया, खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर त्रिपाठी, पार्टी भानु सिंह आधा दर्जन नेता उपस्थित होकर कहा आपने बहुत गलत काम किया है, इसी बीच एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह सिओ मौके पर आकर भाजपाइयों के बीच बैठ गए सुलह समझौते की बात करते हुए दोनों पक्षों को 151 में चालान कर दिया गया । भाजपा के लोग अड़े थे एस आई के खिलाफ कार्रवाई की जाए, तभी हम थाने से हटेंगे ।अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया आप लोग जाइए आप लोगों को पता चल जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई। इसी आश्वासन पर सभी लोग चले गए।
उक्त मामले पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया दो पक्षो में जमीनी विवाद था । दीवार गिराने का आरोप था ,दोनो पक्ष को 151 की कार्यवाही थाना पर लाया गया । उसी मामले को लेकर एक पक्ष से उपनिरीक्षक से हॉक टाक हो गया था ।जांच किया जा रहा है ,रिपोर्ट बरिष्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी जाएगी ।
Comment List