जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत संकल्प यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक की
On
स्वतंत्र प्रभात
हरदोई,
आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ली जाए।
उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए। नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन सुनिश्चित करें। कुल 11 एलईडी वैन में से प्रत्येक वैन एक दिन में दो ग्रामों में जाएगी। प्रधानों व कोटेदारों व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर ली जाए। वैन के रूट के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली जाए। कार्यक्रम स्थल पर राजस्व, सहकारिता, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बैंक, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, आपूर्ति एवं विपणन, नेहरू युवा केन्द्र आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
एलईडी वैन रुट वाले ग्रामों में बैठक कर ली जाए। ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम के संबंध में होर्डिंग लगवाई जाए। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट आदि की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायें। अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री के संदेश को प्रसारित किया जाए। लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में जाना जाए। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों व नैनो यूरिया का प्रचार-प्रसार किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों के बच्चो की प्रभात फेरी निकालेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में बच्चों से सरस्वती वंदना करायी जाए। दो सांस्कृतिक कराए जाएं।
प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर गरिमामयी ढंग से तिरंगा झंडा लगवाया जाए। बैंक प्रत्येक ग्राम में संबंधित बैंक का स्टॉल लगवाएं। बैको के स्टॉल से कृषकों की ईकेवाईसी आदि समस्याओं का समाधान कराया जाए। रोजगार व व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को भी कार्यक्रम में भागीदार बनाया जाए। किसान सम्मान निधि के कम से कम 50 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पाँच प्रगतिशील किसानों को कार्यक्रम में बुलाया जाए। मृदा परीक्षण की व्यवस्था की जाए। एफपीओ के द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाए। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगवाये जाएं। स्टॉल पर चिकित्सा परीक्षण की व्यवस्था की जाए। गाँव मे सैनिटरी पैड का वितरण कराया जाए। आयुष्मान कार्ड के वितरण की व्यवस्था की जाए।
लाभार्थियों के अनुभवों को आमजन के साथ साझा किया जाए। पशुपालन विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभागों के स्टॉल भी लगवाये जाएं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Jun 2025 21:14:35
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List