पडरौना : पुलिस की नजर में संपन्न होगी छठ घाटों पर लगने वाली भीड़ की व्यवस्था

पडरौना : पुलिस की नजर में संपन्न होगी छठ घाटों पर लगने वाली भीड़ की व्यवस्था

पडरौना,कुशीनगर। लोक आस्था का छठ महापर्व पर घाटों पर लगने वाली भीड़ पर सुरक्षा व्यवसथा के मद्देनजर सीओ सदर उमेश कुमार भट्ट ने शुक्रवार को सदर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर सौहार्दपूर्ण ढंग से छठ पर्व मनाने का निर्देश दिए । सीओ ने पर्व को लेकर मातहतों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने बताया कि छठ घाट की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। ड्रोन कैमरे से पूरे त्योहार को कैमरे में कैद कर होने वाली घटना पर नजर रखी जाएगी। उन्होने कहा की हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के साथ नई परंपरा की शुरुआत न करने की बात कही। छठ घाट पर मौजूद रहने वाले आयोजकों से वार्ता कर उनकी समस्या जानी।                                           
बोले कोतवाल : आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तैयार 
 
नवागत कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है।  कहा की आप लोग भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाए। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। पडरौना शहर के राम धाम पोखर छठ घाट और बेलवा जंगल छठ घाट समेत नवका टोला छठ घाट कला में छावनी और ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाट स्थल पर पुलिस लगाई गई है,जहां पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। 
 
इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुराग शर्मा, बासी चौकी इंचार्ज,गौरव वर्मा, उत्तम सिंह,महिपाल चौहान,दूधनाथ वर्मा, सुशील श्रीवास्तव श्रीनिवास चौहान, संतोष श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली,ग्राम प्रधान अनवर, राजकुमार यादव,कर्मवीर यादव, प्रेमचंद रौनियार, आदित्य विश्वकर्मा, सत्येंद्र जायसवाल, मनोज अग्रवाल, अर्जुन कुशवाहा, नितेश कुमार सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, विशाल श्रीवास्तव, रमेश पटेल ,आलोक चौरसिया ,दुर्गेश सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।