धोखे से बुला पत्रकार पर किया गया जानलेवा हमला
रिश्तेदार के कार्य करवाने को लेकर बुलाया गया नथुनिया मोड़ के निकट पेट्रोल पंप पर
धारदार हथियार से हमला कर बनाया गया वीडियो
विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट
एक तरफ योगी सरकार का फरमान पत्रकार को पूर्ण सुरक्षा दिया जाएगा और उन पर हमले होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तो वहीं देखा जा रहा है कि दबंगों के हौसले इतने बुलन्द है कि जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर में स्टैंड की अनियमितता पर खबर लिखने पर पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किया जाता है । जिसमें हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया है कि बात बताई जा रही जिसमे पत्रकार के सर में गहरा जख्म होने के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने की पुष्टि की जा रही है।जिसका हमलावरो ने वीडियो भी शूट किया है । पूरा मामला जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन स्टैंड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसकी लगातार खबर पत्रकार रमेश गुप्त के द्वारा करने पर पहले तो धमकी दी जाती है बाद में न रुकने पर प्लान बना उस पर धोखे से बलरामपुर रोड बौद्ध परिपथ एनएच 730 पर निकट रमवापुर रिश्तेदार का काम करवाने के बहाने बुलाया जाता है और बाद में यह कहकर की रिश्तेदार कहीं गए हैं उसे वापस कर दिया जाता है इसके बाद जब वरिष्ठ पत्रकार समग्र आवाज संपादक रमेश गुप्ता अपनी बाइक से वापस घर की ओर आने लगते हैं तभी रास्ते में नथुनिया मोड़ पर बाइक सवारों के द्वारा रोका जाता है और रोकने के बाद उन पर जानलेवा हमला किया जाता है जिसमें वह बुरी तरह घायल हो जाते हैं और किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाते हैं। जिसको लेकर पत्रकार रमेश गुप्ता ने बताया कि इसमें दो लोगों की पहचान हमने की है जिनमें एक पप्पू प्रजापति पुत्र लल्लू प्रजापति निवासी नई बस्ती तुलसीपुर और दूसरा चंद्र प्रकाश यादव उर्फ राजन पुत्र जोखू यादव के रूप में की गई है इसके साथ दो अज्ञात लोगों को बताया जा रहा है इनकी पहचान नहीं कर पाया है जबकि पत्रकार रमेश गुप्ता ने बताया कि इससे पहले संजय पासवान के नंबर से मुझे धमकी भी दी गई है जिसका साक्ष्य घायल पत्रकार के पास मौजूद है। जिसको लेकर तहरीर थाना तुलसीपुर में देकर उचित कार्रवाई की मांग पत्रकार ने की है अब देखना यह होगा कि पत्रकार पर हमले को लेकर तुलसीपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करने की जानकारी दी है ।

Comment List