भाजपा ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट की जारी: मध्यप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। BJP ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काट दिया है। लिस्ट में 92 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। गुना और विदिशा की सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
इससे पहले बीजेपी ने चार सूचियां जारी की थीं। इन चारों सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है। इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के समर्थकों को भी मौका दिया है। पार्टी सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ। प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को टिकट दे चुकी है।

Comment List