अयोध्या में 11 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने वाले अधेड को पुलिस हिरासत में लिया

अयोध्या में 11 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने वाले अधेड को पुलिस हिरासत में लिया

बीकापुर अयोध्या। बीकापुर तहसील के बगल खंडहर में हैवानियत का शिकार होते होते 11 वर्षीय छात्रा बच गई । अधेड़ को खंडहर में अश्लील हरकत करते हुए पेशाब करने गये अज्ञात व्यक्ति ने देख कर लोगों को बुला लिया । अधेड़ की बहसीपन को देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया । पीड़ित नाबालिग छात्रा अनुसुचित जाति की बताई गई है  तो आरोपी दूसरे समुदाय का बताया गया है । सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाल अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । इस दौरान अधिवक्ताओं सहित भारी भीड़ लग गई किसी तरह पुलिस पीड़िता को महिला पुलिस की सुरक्षा में कोतवाली ले गई है । वही पीडिता की मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में लगी हुई है ।
 बीकापुर तहसील से सटे कृषि रक्षा इकाई के जर्जर निष्प्रयोजन भवन के खंडहर की । जहां पर सोमवार की दोपहर 12 बजे के आसपास बीकापुर नगर पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालय की 11 वर्षीय दलित छात्रा को पैसे का लालच और बहला फुसला कर एक दूसरे समुदाय का अधेड़ व्यक्ति खंडहर में ले जाकर हैवानियत का नंगा नाच करने जा रहा था । परंतु वही तहसील आया अज्ञात व्यक्ति एकांत पाकर खंडहर में पेशाब करने घुस गया । इसी दौरान नाबालिक छात्रा की धीमी आवाज खंडहर के अंदर से उसे सुनाई दी । व्यक्ति व्यक्ति ने चुपके से झांक कर देखा तो अधेड़ छात्र के साथ अश्लील हरकत कर रहा था । जिसकी जानकारी तत्काल बगल दुकान पर बैठे लोगों को व्यक्ति ने दे दिया । मौके पर अधिवक्ता सहित तर्जुमा लोग पहुंच गए और खंडहर में घुसकर छात्र को हवन के चंगुल से छुड़ा लिया । इसी दौरान कुछ लोगों ने बालिका की उम्र देखकर तरस आ गया और हवन बने अधेड़ को दो चार थप्पड़ मार भी दिए । वहीं इसकी जानकारी तत्काल क्षेत्राधिकारी बीकापुर सहित कोतवाली बीकापुर को दे दी गई । जानकारी होते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉ राजेश कुमार तिवारी और कोतवाल बीकापुर राजेश कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । तत्काल नाबालिक छात्रा को महिला कांस्टेबल की सुपुर्द करते हुए । आरोपी से पूछताछ शुरू कर दिया । आरोपी ने अपना नाम रज्जब अली बताया और अपना निवास तेंदुआ माफी  बताया । मौजूद लोगों ने बताया कि रज्जव अली मूल रूप से सीका का रहने वाला है । वर्तमान समय में वह तेंदुआ माफी में रह रहा है । आरोपी नशे का आदी है पीड़िता का चाचा भी नसेडी़ है । पिता के चाचा के घर अक्सर रज्जब अली का आना-जाना रहता था । इसी दौरान मौका पाकर उसने छात्र को पैसा वह वरगलाकर अपनी हवस का शिकार बनना चाह रहा था । परंतु उसे स्थान नहीं मिल रहा था । तहसील से सेट कृषि रक्षा इकाई के जर्जर भवन के आसपास सन्नाटा होने के चलते उसने पिडि़ता को खंडहर में ले गया था । इसके पहले भी आरोपी इस तरह की घटना कर चुका है । परंतु स्थानीय नेताओं के के चलते वह बच गया था ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel