सत्ता पक्ष के उन्नाव विधायक भगवंत नगर आशुतोष शुक्ला के ऊपर महिला ने लगाया पति के हत्या का आरोप

सत्ता पक्ष के उन्नाव विधायक भगवंत नगर आशुतोष शुक्ला के ऊपर महिला ने लगाया पति के हत्या का आरोप

स्वतंत्र प्रभात उन्नाव

उन्नाव। खबर उन्नाव से है जहां पर पीड़ित महिला ने सत्ता पक्ष के उन्नाव भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला के ऊपर प्रार्थना लक्ष्मी पत्नी स्वर्गी कैलाश राजपूत में आरोप लगाया है कि भगवंत नगर विधायक फर्जी तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे

जिससे उनके पति कैलाश राजपूत बहुत डरे वह परेशान थे थे आला अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी पीड़ित प्रार्थिनी के पति की सुनवाई नहीं हुई महिला का आरोप है कि  भगवंत नगर नगर विधायक ने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी

जिससे प्रताड़ित होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्रार्थना ने कहा कि अगर मुझे नए नहीं मिला तो मैं मुख्यमंत्री दरबार में करुंगी आत्मदाह इस भूमि मामले में और भी कई लोगों का हस्तक्षेप है

जिनका नाम महिला ने प्रार्थना पत्र में उजागर किया महिला का कहना है कि मेरे पति को आए दिन विधायक आशुतोष शुक्ला वह उनके गुर्गे डराया  करते थे तथा जान से मारने की धमकी देते थे जिससे प्रताड़ित होकर पीड़ित महिला के पति ने आत्महत्या कर ली महिला के पति ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से भी शिकायत करी थी

मगर पीड़ित की सुनवाई सत्ता पक्ष के विधायक के आगे नहीं हुई जिसका परिणाम यह हुआ कि पीड़ित ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पत्नी ने विधायक आशुतोष शुक्ला के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए

कोतवाली उन्नाव में प्रार्थना पत्र दिया है वहीं पुलिस अधीक्षक उन्नाव से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच हो रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel