
गोंडा विश्व विद्यालय गोंडा में निर्माण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन।
राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने विश्व विद्यालय गोंडा में निर्माण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन।
स्वतंत्र प्रभात
कहोबा चौराहा गोंडा :
राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने विश्व विद्यालय गोंडा में ही बनने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास से अम्बेडकर चौराहा होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जूलूस निकाला,इस दौरान छात्र तख्ती और बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
छात्र अपनी मांगों को लेकर गोंडा मांगे विश्वविद्यालय इत्यादि नारे लगाए। वरिष्ठ छात्र धीरेन्द्र कुमार बरवार ने कहा विश्वविद्यालय गोंडा में बनने से देवीपाटन मंडल के सभी जनपदों को लाभ होगा। छात्रो ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोंडा में विश्वविद्यालय निर्माण के अपने वादे को याद दिलाया और कहा विश्वविद्यालय बलरामपुर स्थांतरित होने की खबर से जिले के छात्र छात्राओं एवं आम जनमानस में निराशा व्याप्त है।
इस मौके पर धीरेन्द्र कुमार बरवार, हिमांशु कुमार बरवार, सचिन आर्य, अजीत कुमार बरवार, सुरेंद्र प्रताप बरवार, संजय कुमार, निखिल कुमार बरवार, हरिश्चंद्र पासवान,विशाल बरवार, अनिकेत बरवार, दीपक कुमार,पंकज भारती आकाश सोनकर,हनी,देवी सरन,की.पी अशोक,रवि चौधरी,रवि किशन पासवान सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List