शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने पर जोर बी ई ओ मनींद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक

शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने पर जोर बी ई ओ मनींद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। मियागंज के विकासखंड सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बी ई ओ मनींद्र कुमार ने सभी शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार लाने एवं पढ़ाने की तकनीक को और व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया।

3_

 

बैठक में विद्यालयों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। ऑपरेशन कायाकल्प, आधार सत्यापन, डी सी एफ, फीडिंग, निपुण भारत मिशन, स्कूल रीडीनेस की गतिविधियों का संचालन, प्रेणा पोर्टल, डी बी टी के तहत धनराशि का सही प्रयोग एवं लाभार्थी के फोटो अपलोड होने की जानकारी ली गई।

 

बी ई ओ मनींद्र कुमार ने कहा कि जो काम विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं वह समय से पूर्ण हो, बी ई ओ ने कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। बैठक में  ए आर पी अमित वर्मा, बबीता त्रिवेदी, अजय एवं चंद्रपाल मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel