ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लचर कार्य शैली की शिकायत एसडीम से की

ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लचर कार्य शैली की शिकायत एसडीम से की

डलमऊ रायबरेली- गांव में लगे हुए जर्जर विद्युत पोल एवं जारी किए गए कनेक्शन में बरती गई मनमानी व अन्य समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र सौपा है विकासखंड डलमऊ के जमाल नगर मोहद्दीनपुर गांव में अभी हाल ही में गंगा कटरी की बाढ़ से उबडरकर निकला है लगभग 15 दिन बाढ़ की स्थिति से घिरे होने के बाद गांव में लगे हुए विद्युत पोल झुक गए हैं। 
 
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा मनमानी बरतते हुए मानक से अधिक दूरी पर लगे हुए विद्युत पोल से ग्रामीणों को कनेक्शन दिया गया है पोल के बीच की दूरी अधिक होने के चलते केबल लाइन जमीन से नजदीक लटक रही जिससे हाल ही में कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मनमानी के चलते ग्रामीणों को मानक से अधिक दूरी पर केबल खींचकर कनेक्शन दे दिया है जिससे तार नीचे लटक रहे हैं आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। 
 
गांव अभी बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा था इससे के गांव में लगे हुए बिजली के खंबे झुक गए हैं जिनसे कभी भी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है ग्रामीण राम आसरे रामकिशोर शिव शंकर प्रदीप अशोक रामविलास के साथ प्रधान प्रतिनिधि सधन तिवारी ने उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को शिकायती पत्र देकर समस्या को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है एसडीएम डलमऊ ने बताया कि बिजली विभाग को निर्देशित कर समस्या का निधन कराया जाएगा। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel