कुशीनगर : मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभार्थियों को मिला टूल किट, ऋण का हुआ वितरण
कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। लोक भवन लखनऊ में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर शनिवार को अपराह्न 4 बजे से मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी समय उक्त कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कराते हुए कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर मनीष जायसवाल ने कहा कि शिल्पकार बंधुओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने हुनर की कुशलता को अपने गांव, क्षेत्र में आगे बढ़ाएं ताकि क्षेत्र का विकास हो। आज सभी घर बैठे अच्छी ट्रेनिंग कर सकते हैं,अपनी पहचान विश्व पटल पर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं कुछ समय निकाल कर सिलाई मशीन के माध्यम से अपने रोजगार को आगे बढ़ाकर स्वालम्बी बन सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो ट्रेंनिग एवं लोन ले रहे हैं उसका सदुपयोग करें, प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करें,तथा अपने हुनर को विश्व मे स्थापित करें।
नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने भी अपने सम्बोधन के माध्यम से सभी शिल्पकारों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि इस योजना अंतर्गत जनपद के लक्ष्य 1500 का है,परन्तु प्रयास किया जाएगा कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया जाय। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से श्रीमती अंतिमा सिंह, श्रीमती गीता देवी, कुमारी सितु , कुमारी सोनी, श्रीमती अमृता देवी, श्रीमती ललिता देवी को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत रविन्द्र यादव को रुपए 25 लाख, अरुण कुमार भारती को रुपए 5 लाख, संदीप कुमार सिंह को रुपए 25 लाख, मंटू चौहान को रुपए 5 लाख, के ऋण का डमी चेक वितरित किया गया। मोहन राव को रुपए 8 लाख, जगदीश गुप्ता को रुपए 15 लाख, राजू कुमार को रुपए 05 लाख,का ऋण, जवाहर कुशवाहा को रु0 05 लाख का ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत डमी चेक के माध्यम से वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत प्रमोद कुमार गुप्ता को रुपए 10 लाख , मुख्तार प्रसाद को रुपए 5 लाख, श्रीमती सोनू देवी को रुपए 2 लाख के ऋण का डमी चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील कुमार त्यागी के अलावे जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comment List