
आयुष्मान भवः अभियान के वर्चुअली शुभारम्भ का सजीव प्रसारण
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थय सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअली किया गया।
आयुष्मान भवः अभियान के वर्चुअली शुभारम्भ का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक मोहान बृजेश रावत व विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों,
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों, समाजसेवियों, पत्रकार बन्धुओं आदि द्वारा देखा गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्षयरोग के उन्मूलन में सराहनीय योगदान करने वाले निःक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें नामक पम्पलेट का विमोचन किया गया तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को अंगदान महादान की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश द्वारा जानकारी दी गयी
कि आयुष्मान भवः अभियान के सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड प्रमुख पांच घटक हैं। सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
इसके अन्तर्गत समुदाय स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों, तहसील स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं समस्त जिला मुख्यालयों, चिकित्सा इकाईयों, ग्राम सभाओं, स्कूल-काॅलेज, दफ्तरों आदि में अंगदान महादान की शपथ का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स तथा प्रत्येक रविवार को समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर आयुष्मान मेलों का आयोजन कर जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। विभिन्न स्वास्थय योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु
02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम/वार्ड में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान सभा में आयुष्मान कार्डों का वितरण, गैर संचारी रोगों की जांच, नियमित टीकाकरण, क्षयरोग आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा पीएमजेएवाई के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।
सीएमओ ने यह भी बताया कि आज राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान आपके द्वार 3.0 पोर्टल लाॅच किया गया है, जिसके जरिए अब लाभार्थी गण स्वयं ऑनलाईन आयुष्मान कार्ड निर्गत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अब से पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारक वेे लाभार्थी भी शामिल होंग, जिनके परिवार में 06 या 06 से अधिक सदस्य मौजूद हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, डीपीओ राकेश मिश्रा, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List