
सी एच सी गोला पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना का हुआ उद्घाटन
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा आयुष्मान भव पखवारा
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोला /गोरखपुर। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन आरोग्य के क्षेत्र मे महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना '' आयुष्मान भव '' का उद्घाटन बुधवार को सी एच सी गोला पर जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन द्वारा फीता काट किया गया l
यहआयुष्मान भव पखवारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। सीएच सी व पी एच सी पर स्वास्थ्य मेला रविवार एवम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार कोआयोजित किया जाएगा। इस स्वास्थ्य मेले में सभी रोगों का जांच निदान व उपचार निःशुल्क किया जाएगा।
इस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में जिलेके मेडिकल कॉलेज व एम्स गोरखपुरकी बिशेषज्ञ टीम रोस्टर केअनुसार पहुच कर मेले में आये लोगो का निदान करेगा।अधीक्षक डा अमरेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में आभा आई डी कार्ड ,भी आधार कार्ड के तर्ज पर प्रत्येक लाभार्थी का बनाया जाएगा। अन्य सुबिधाए भी मुख्यमंत्री मेले की तरह प्रदान करायी जाएगी।इस अवसर पर सी एच सी गोला के समस्त स्टाफ व भा ज पा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List