संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव हत्या की आशंका
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते बुधवार/गुरुवार की रात गांव के बाहर पशु बाड़े में सो रहे 65 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार सवेरे किसान का छोटा बेटा मौके पर पहुंचा तो पिता का शव चारपाई पर पड़ा मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी अनुसार के वाजिद नगर निवासी किसान सोहन लाल अपने गांव से लगभग 200 मीटर दूर गांव के बाहर स्थित पुलिया के पास बने अहाते में रहकर काफी वर्षों से पशुपालन का ब्यवसाय करते थे। बड़े बेटे विमल कुमार के अनुसार रोज की तरह बीती बुधवार रात लगभग 8 बजे घर मे खाना खाकर सोने के लिए लिए अहाते की तरफ रवाना हो गए थे। फिर कुछ देर पुलिया पर बैठकर अहाते में पड़ी चारपाई पर जाकर सो गए।
सवेरे लगभग 5.30 बजे पशुओं को चारा पानी करने के लिए छोटा बेटा पवन अहाते पर पहुंचा तो अहाते का गेट खुला हुआ था औऱ पिता का शव चारपाई पर पड़ा था। प्रतयक्ष दर्शियों की मानें तो घटना स्थल पर मौजूद कुछ तथ्यों के आकलन से पता चला है कि मरने से पहले किसान ने हत्यारों से कुछ देर संघर्ष किया होगा और हत्यारों की संख्या 2 से अधिक रही होगी। गले में रस्सी से कसाव के निशान के साथ शरीर में कई जगह मिट्टी लगी हुई थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए हत्यारों द्वारा नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने के कुछ खास सबूत नही मिलने के बावजूद पुलिस कई दिशाओं में जांच कर रही है। संपत्ति विवाद औऱ खानदानी रंजिश के साथ अन्य विन्दुओं पर पुलिस जानकारी खंगाल रही है।
पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम 5 बजे सोहनलाल का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। जानकारी के अनुसार कई वर्षों पहले मृतक की पत्नी का निधन हो जाने के बाद घर की जिम्मेदारी मृतक किसान के सिर पर थी परिवार में दो बेटे विमल कुमार और पवन कुमार शेष बचे हैं दोनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिवत विवेचना शुरू होगी फिलहाल प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Comment List