कुशीनगर : किसान इंटरमीडिए कालेज में जनपदीय कुुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न

कुशीनगर : किसान इंटरमीडिए कालेज में जनपदीय कुुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न

अजीत यादव

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ गोरख राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के शुभारंभ की अनुमति दी ।मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे श्री अवधेश पांडेय,प्रधानाचार्य हरिराम ओंकार मल्ल खेतान इंटर कालेज लक्ष्मीगंज ने अखाड़ा पूजन कराया।तत्पश्चात कुश्ती प्रतियोगिता का पहला जोड़ अंडर 14 में दिवाकर यादव और तनवीर आलम के बीच हुआ जिसका हाथ मिलवाने का कार्य डा गोरख राय,धनंजय तिवारी एवं अवधेश पांडेय ने किया जिसमें दिवाकर ने तनवीर को आसमान दिखाया,अंडर 17 में किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार के आजम खान और इंजमामुल प्रथम रहे जिसका हाथ मिलवाने का कार्य श्री ऊदल जी प्रधानाचार्य रा०ई०का० कटाई भरपूर्वा,अनिल मिश्र व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद, 55kg भार वर्ग में वीर बहादुर यादव एवं विकास यादव के बीच घमासान हुआ जिसमें वीर बहादुर ने विकास को चित्त किया।जिसका उद्घाटन श्री गोरख मिश्र और डा सत्यप्रकाश मिश्र ने किया।पुनः इसी वर्ग में बबलू यादव और चंद्रेश्वर यादव के बीच मुकाबला हुआ जिसमे चंद्रशेखर विजय प्राप्त किए।60kg भार वर्ग में विकास सैनी एवं 80kg भार वर्ग में मंजेश यादव बिजयी हुए।बालिका वर्ग के कुश्ती में निक्की सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका में क्षेत्रीय पहलवान शंखी यादव और जिला स्टेडियम कोच पंकज यादव रहे।उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार,पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र,राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भुजवली से संजय पाण्डेय एवं अभिषेक पांडेय रहे।थाना प्रशासन से अरविंद कुमार राय एवं अशोक यादव ने भी खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर उनका उत्साहवर्धन किया।प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पांडेय एवं शिक्षकगण डा विष्णु प्रताप चौबे,संजय गौतम, सुनील पांडेय,शिवेंद्र चौबे और सतीश कुशवाहा,अजीत यादव द्वारा आगत सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक,छात्र/छात्राएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने किया।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel