शिक्षक बना हैवान, 8 साल की मासूम छात्रा की कर दी डंडे से पिटाई

शिक्षक बना हैवान, 8 साल की मासूम छात्रा की कर दी डंडे से पिटाई

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव /

उन्नाव किसी विद्यालय में माता पिता बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार के लिए भेजते हैं, लेकिन अगर वहां के गुरुजी हैवान हो जाएं, तो आप क्या कहेंगे. जी हां ऐसा ही एक हैवानियत भरा मामला उन्नाव जनपद के विकास खंड सिकंदर पुर सरोसी के ग्राम पंचायत हाजीपुर का है.

2,_

जंहा प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के प्रधानाध्यापक (नंद किशोर द्विवेदी) ने कक्षा 3 की छात्रा नित्या पाल को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि अध्यापक की पिटाई से छात्रा की पीठ पर नीले निशान पड़ गए। वह बेहोश हो गयी। इससे अन्य छात्र भी दहशत में आ गए। शुक्रवार को जब नित्या अपने घर से रोज की तरह स्कूल गयी,

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

जब नंद किशोर द्विवेदी का पीरियड आता है, तो नित्या को कुछ सबाल दिए, जिसमें नित्या की सवालों में त्रुटि पायी, त्रुटि मिलने पर नंद किशोर द्विवेदी का गुस्सा सातमें आसमान पर पहुंच गया, उसमे आओ देखा ना ताओ सीधा नित्या को पीटना शुरू कर दिया, पहले थप्पड़ मारे,

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

थप्पड़ से जब जी नहीं भरा तब उस हैवान ने डंडे से पीटना शुरु कर दिया, बेचारी, लाचार बच्ची चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रहीं . मुझे मत मारो, मुझे मत मारो लेकिन हैवान प्रधानाध्यापक का दिल नहीं पसीजा, बेचारी छात्रा को क्या पता था कि गणित में एक गलती होने से मुझे ये सजा मिलेगी,

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

दबंग नन्द किशोर द्विवेदी का कहना है कि मैं 2002- 2006 तक दैनिक जागरण में राज्य ब्यूरो के पद पर कार्य कर चुका हूँ, इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है, बच्ची की मां ने हाजीपुर चौकी में शिकायती पत्र देकर कठोर कार्यवाही की मांग की,

विगत कुछ महीने पूर्व भी नंद किशोर द्विवेदी के द्वारा एक नन्हें छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया था, शिकायत करने के बाद भी इस दबंग अध्यापक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई, आपको बताते चलें कि नित्या पाल जो कि कक्षा 3 में प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ती है

विगत कुछ महीनों पूर्व नित्या के पिता जी की एक सड़क दुर्घटना में म्रत्यु हो गयी थी,नित्या की मां बच्चों के भरन पोषण के लिए मजदूरी करती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel