सरकारी शासनादेश का नवाबगंज के कई विद्यालयों में नहीं दिखा असर

सरकारी शासनादेश का नवाबगंज के कई विद्यालयों में नहीं दिखा असर

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव छात्रों को चंद्रयान तीन की चांद की सतह पर उतरने का विद्यालयों में दिखाना था लाइव प्रसारण रियलिटी चेक के दौरान सिर्फ दो विद्यालय खुले मिले नवाबगंज उन्नाव नवाबगंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले कई

प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजकी इंटर कॉलेज  समेत अन्य चांद की सतह पर चंद्रयान-3 लैंडिंग की लाइव प्रसारण के समय ज्यादातर विद्यालयों में लटका मिला ताला ना शिक्षक ना बच्चे सरकार का शासनादेश भी इस बड़ी उपलब्धि का गवाह नहीं बनवा

सका छात्रों को बुधवार को जब पूरा भारत  चंद्रयान-3 की सफलता के लिए टकटकी लगाए निहार रहा था  लोग अन्य माध्यमों से लव प्रसारण देख रहे थे तब नवाबगंज विकासखंड की कई विद्यालयों में ताला लगा हुआ दिखाई दिया

रियलिटी चेक के दौरा राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली उच्च प्राथमिक विद्यालय चमरौली इसी गांव का प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पाली के माजरा मीत खेड़ा का उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली गाँव में बने प्राथमिक विद्यालय भी चंद्रयान-3 के सतह पर उतरने के लाइव प्रसारण के समय विद्यालय मे ताले लगे दिखाई

दिए जबकि लाइव प्रसारण के दौरान पाली के मजरा रहमतपुर मे बनें प्राथमिक विद्यालय और चमरौली में बने प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे वहां के शिक्षक और बच्चों ने तय समय पर मोबाइल फोन के माध्यम से बच्चों को चंद्रयान तीन की चांद की सतह पर उतरने की जानकारी और लाइव वीडियो साझा किया खबर लिखे

जाने तक खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज से संपर्क करने की कोशिश कई बार की गई पर उनका नंबर स्विच ऑफ बताता रहा वहीं जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गयी बोले कक्षा 8 तक जो भी विद्यालयों में ताला लगा मिला है आपकी खबर के माध्यम से संज्ञान में आया है जांच कर कर कार्यवाही कराई जाएगी.

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।