मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम साथ फानाईबंद मॉडल एमई स्कूल में सिला फलकम का उद्घाटन किया गया।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम साथ फानाईबंद मॉडल एमई स्कूल में सिला फलकम का उद्घाटन किया गया।

 
 असम करीमगंज
संवाददाता दैनिक स्वतंत्र प्रभात :
 
असम करीमगंज जिले के लालछड़ा जीपी के अंतर्गत फानाईबंद मॉडल एमई स्कूल में 12 अगस्त (शनिवार) को आजादी की अमृत मोहोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान चौथे दिन सिला फलकम का उद्घाटन किया और सभी लोगों ने मिलकर एक साथ शपथ ली शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्वलित कर  श्रद्धाजंलि अर्पित कि।
 
कार्यक्रम के दौरान वहां पर पहुंची सभी सरकारी कर्मी, बीजेपी कार्यकर्ता सहित अतिथियों ने आम, नीम, जैसे कई तरीके के पौधे लगाकर पौधारोपण किए इस कार्यक्रम में। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम समारोह प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार भारत के हर राज्य सहित करीमगंज जिला में भी मनाया जा रहा है,
 
सभी लोगों ने सरकार द्वारा किए गए कायों कि सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित थे लालछड़ा जीपी अध्यक्ष संजय गोस्वामी, लालछड़ा जीपी सचिव साधन दे, लालछड़ा जीपी जीआरएस देवदास सिन्हा, स्कूल प्रधान शिक्षक दिबाकर रॉय, समाजसेबक उमा शंकर बानिया, श्याम नारायण यादव, एपी सदस्य हेनय नाथ, बंशी गुप्ता, रजत भट्टाचार्य, लालछड़ा ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के सदस्य, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पर मौजूद रहे।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel