गोंदिया- सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 543 के निर्माण की प्रक्रिया जारी
राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि पर फसल ना लगाएं फसल
स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश।
जिन किसानों की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है उनसे अपील की गई है कि वे अधिग्रहित भूमि पर फसल ना लगाएं। भू अर्जन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर निकिता सिंह मंडलोई ने बताया कि गोंदिया-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-543 के निर्माण के लिए किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला, सालेटेका, दीगोधा, मर्री, खारा, नेवरगांव कला, मंगोली कला, बगड़मारा एवं रजेगांव की भूमि अधिग्रहण की जा रही है और इसकी प्रक्रिया जारी है ।

शासन नहीं रहेगा जिम्मेदार
भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले किसानों एवं हितग्राहियों की भूमि का अर्जन कर मुआवजा वितरण भी किया जा रहा है । प्रभावित किसान एवं हितग्राही अपनी भूमि के एवज में मुआवजा राशि भी प्राप्त कर रहे हैं ।
इन 09 ग्रामों के जिन किसानों की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है उनसे अपील की गई है कि वे अधिग्रहित भूमि पर कोई फसल ना लगाएं इसके बाद भी यदि वे फसल लगाते हैं तो ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान फसल को क्षति होती है तो इसके लिए शासन जिम्मेदार नहीं रहेगा।

Comment List