Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत

Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत

Haryana News: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के मथाना–दौलतपुर सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक ने अपने पिता की आंखों के सामने ही जान गंवा दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

PGI में इलाज के दौरान बुधवार देर शाम युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। वह अपने पिता दिनेश माझी के साथ पैदल ही मथाना की ओर जा रहा था। दोनों मेहनत-मजदूरी का काम करते थे। रवि की अचानक हुई मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार, जो सेक्टर-13 के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह निजी काम से बाइक पर जा रहे थे। उनके आगे एक बुजुर्ग अपने बेटे रवि के साथ पैदल चल रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे मथाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से रवि को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

अशोक ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और घायल युवक को लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

पुलिस ने ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel