Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत
Haryana News: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के मथाना–दौलतपुर सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक ने अपने पिता की आंखों के सामने ही जान गंवा दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार, जो सेक्टर-13 के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह निजी काम से बाइक पर जा रहे थे। उनके आगे एक बुजुर्ग अपने बेटे रवि के साथ पैदल चल रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे मथाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से रवि को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
अशोक ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और घायल युवक को लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रवि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Comment List