बिहार : एक तस्कर गांजा के खेप के साथ गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार

बिहार : एक तस्कर गांजा के खेप के साथ गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा,स्वतंत्र प्रभात। गाजा की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा । दरअसल रामनगर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी औऱ इनपुट के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो तस्कर बोरी में गांजा की खेप लेकर आ रहे थे तभी पुलिस को देखकर भागने लगे इस दौरान पुलिस ने एक को बाइक के साथ धर दबोचा जबकि दूसरा फ़रार हो गया ।

बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के हरपुर मोड़ के समीप बाइक से गाजा लेकर मेघवल मठिया तरफ जाने के दौरान तस्कर रंगे हाथों पकड़ा गया है । गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेघवल निवासी छोटे खा के रुप में हुई है जबकि फ़रार तस्कर की पहचान बेचू खां के रूप में की गई है।इसकी जानकारी देते हुए रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद ने बताया कि गांजा की बड़ी खेप के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार किया गया है दूसरे की तलाश ज़ारी है ज़ब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत लाखों में आंकी जा रही है ।बतादें कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण बगहा व रामनगर के अलावे वाल्मीकिनगर में मादक पदार्थों की तस्करी बेरोक टोक ज़ारी है लिहाजा पुलिस व सीमा पर तैनात एसएसबी को कभी कभार मिलने वाली इनपुट के आधार पर कार्रवाई में गिरफ्तारी औऱ ज़ब्ती भी होती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel