जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

बैंकों को ऋण जमा अनुपात (CD Ratio) सुधारने के लिए निर्देश।

जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

मऊ

मऊ के मुख्य विकास अधिकारी  प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान ऋण जमा अनुपात में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद का औसत 40% से नीचे (39.14%)पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एलडीएम को अगले 3 महीने का एक्शन प्लान बनाते हुए पेंडेंसी को घटाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बैंक प्रतिनिधियों को ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हेतु मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

 पीएमईजीपी हेतु निर्धारित लक्ष्य  के सापेक्ष अभी तक मात्र 37% लक्ष्य हासिल होने, आवेदनों के अस्वीकृत होने तथा ज्यादा समय से लंबित आवेदनों को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने रिजेक्ट हुए आवेदनों को कारण सहित प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही लंबे समय से पेंडिंग आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान गत वर्ष कई बैंकों द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एलडीएम को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

साथ ही समस्त बैंकों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति हासिल करने को भी कहा। एनआरएलएम की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त लंबित आवेदनों का 15 दिनों के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीएमएफएमई योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को तत्काल स्वीकृत करते हुए ऋण वितरण के निर्देश भी दिए। 

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पीएमईजीपी (केबीआइबी ),मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (केबीआइबी) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

 इस दौरान एलडीएम अनिल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel