खीरी को मिलीं 130 नई एएनएम की सौगात जन प्रतिनिधियों ने अफसरों संग बाटे नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र पाकर स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के खिल उठे चेहरे

खीरी को मिलीं 130 नई एएनएम की सौगात जन प्रतिनिधियों ने अफसरों संग बाटे नियुक्ति पत्र

 

 

नित्यानंद बाजपेई
-----------------------------------------------------------------------------------------
लखीमपुर खीरी ।

शुक्रवार को खीरी जिले को 130 नई एएनएम की सौगात मिली कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक योगेश वर्मा विनोद शंकर अवस्थी सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय अंबरीश सिंह व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता ने खीरी के नवनियुक्त 120 महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए कार्यक्रम की शुरुआत में राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि गांव गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाली सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में कल्याणकारी बदलाव लाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है l

जिन बहनों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं उन पर आज से अपने स्वास्थ्य के साथ ही दूसरों के स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी है विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि सरकार मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के साथ ही उनके जीवन में कल्याणकारी परिवर्तन लाने और उनके भविष्य को उत्कृष्ट बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शैलेश गोयल सीएमएस डॉक्टर चंदानी डॉक्टर ज्योति मल्होत्रा एसीएमओ डॉक्टर अश्विनी डॉक्टर अनिल गुप्ता डॉक्टर बीसी पंत डीपीएम अनिल यादव प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र वर्मा भाजपा नेता मोंटी गिरी दीपक पुरी सीएमओ कार्यालय के सौरभ शुक्ला कार्तिक मिश्रा मौजूद रहे।


सीएम ने किया स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वर्चुअल संबोधित


कलेक्ट्रेट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया नियत समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी से मुखातिब हुए और सर्वप्रथम उन्होंने सभी नव नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बधाई दी अपने प्रदेश के मुखिया से बधाई सुनकर सभी स्वास्थ्य महिला कार्मिक गदगद हो गई

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएम ने कहा कि आज 7,182 नियुक्ति पत्र एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को वितरित किए जा रहे हैं इतनी बहनों को एक साथ नियुक्ति पत्र मिलना यह हमारे लिए मिशन रोजगार के साथ मिशन शक्ति को भी प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बना है फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं।


नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल गए अभ्यर्थियों के चेहरे कहा सरकार की मंशानुरुप करेंगे कार्य


ओयल के ग्राम पन्योरा की निवासी चांदनी वर्मा ने बताया कि वह जिले में ही संविदा पर एएनएम के पद पर कार्य कर रही थी परीक्षा देने के बाद नौकरी की इंतजार था लेकिन आज हमारे लिए एक सुनहरा दिन आया है यह मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल है।


फूलबेहड़ की निवासी पूजा रानी चौरसिया ने बताया कि उनकी एएनएम के पद पर नियुक्ति हुई उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है पूरी ईमानदारी के साथ भर्ती हुई है वह पूरे मनोयोग से अपने कार्य क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के काम करेंगी।


मोहम्मदी निवासी इंदु ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश हूं इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं साथ ही जितनी भी बहनों को नियुक्ति पत्र मिला है उन्हें बधाई देती हूं साथ ही उनके बेहतर जीवन की कामना करती हूं।


निघासन तहसील के ग्राम सिमरा खुर्द की निवासी जूली जायसवाल ने कहा कि आज उनके मन की मुराद पूरी हो गई आज हमें रोजगार मिला है पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सरकार के प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है बोली भर्ती में पूरी तरह पारदर्शिता रही।


राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी रश्मि सिंह ने बताया कि अब तक वह एएनएम पद पर संविदा पर जनपद सीतापुर के कसमंडा में कार्यरत थी आज उनका बरसो पुराना सपना पूरा हुआ भर्ती पारदर्शी हुई हैं पीएम मोदी सीएम योगी को उन्होंने धन्यवाद दिया और बोलीं मुझे मेरी मेहनत का फल मिल गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|