दो करोड़ की शराब बरामद: तस्करी कर ले जाई जा रही थी दिल्ली से झारखंड, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

दो करोड़ की शराब बरामद: तस्करी कर ले जाई जा रही थी दिल्ली से झारखंड, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

शराब तस्करी कर ले जा रहे थे झारखंड

संतोष कुमार गुप्ता

सोनभद्र बीजापुर 

सोनभद्र जिले में पुलिस टीम ने करीब दो करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की। तीन डीसीएम ट्रक पर लदी यह शराब दिल्ली से झारखंड तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस तीन अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार उनसे पूछताछ कर रही है।

यूपी के सोनभद्र जिले में पुलिस टीम ने करीब दो करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की। तीन डीसीएम ट्रक पर लदी यह शराब दिल्ली से झारखंड तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस तीन अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार उनसे पूछताछ कर रही है।

रविवार को एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए एएसपी, सीओ सिटी राहुल पांडेय व सीओ दुद्धी दद्दन प्रसाद के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल एसओजी व सर्विलांस सेल ने शनिवार की रात मुखबिर की सूचना के आधार पर घेरेबंदी की।

School Closed: 14 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह  Read More School Closed: 14 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

बभनी पुलिस के सहयोग से नधिरा मोड़ के पास से पंजाब और हरियाणा नंबर के दो डीसीएम ट्रक को रोका गया। तलाशी में दोनों पर कुल 1205 पेटी में 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली। दोनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान भटिंडा जिले के लंबी मुक्तसर थाना क्षेत्र निवासी रघुवीर सिंह व हरियाणा के करनाल निवासी बलराम सिंह के रूप में हुई।

Vande Bharat Sleeper Train: देश में जल्द दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये है पूरा रूट Read More Vande Bharat Sleeper Train: देश में जल्द दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये है पूरा रूट

दोनों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से शराब लोड की थी। बाबा और सोनू नामक शख्स ने यह शराब झारखंड ले जाने को कहा था। वहां पहुंचने पर कुछ लोग यह ट्रक आगे ले जाते और खाली कर देते। उधर, रविवार की सुबह मारकुंडी घाटी में चोपन पुलिस की मदद से एसओजी व सर्विलांस टीम ने हरियाणा नंबर की एक अन्य डीसीएम ट्रक पकड़ा। इस पर 650 पेटी में 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लदी थी। पुलिस ने चालक हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग निवासी विवेक मेहता को गिरफ्तार किया।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, देखें 8 दिसंबर के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, देखें 8 दिसंबर के ताजा रेट्स

पूछताछ में उसने विक्रांत शर्मा नामक शख्स के माध्यम से पंजाब के अमौर से शराब लादकर डीसीएम ट्रक देने और झारखंड ले जाने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि तीनों चालकों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर इस धंधे में शामिल बाबा, सोनू, विक्रांत व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बरामद शराब की वाहन समेत कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।

Screenshot_20230604-205013-689

 

शराब बरामदगी वाली टीम में बभनी एसओ अमित सिंह, चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ पाल, एसआई रामसिंहासन शर्मा, मनीष द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, शशि प्रताप सिंह, अमर सिंह, सौरभ राय, प्रकाश सिंह, भरत यादव, भैयालाल यादव, अक्षय कुमार आदि शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel