खीरी पहुंचे पीडब्लूडी मंत्री जितिन, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ली विभागीय समीक्षा बैठक

अनुबंध में अकारण देरी पर तय होगी जवाबदेही, मॉनिटर करें डीएम : जितिन

मनोज मिश्रा 

लखीमपुर खीरी ।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे कलेक्ट्रेट स्थित निरीक्षण भवन में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया

इसके बाद कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीडब्लूडी अफसरों संग बैठक की बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह विधायक योगेश वर्मा सौरभ सिंह सोनू मंजू त्यागी विनोद अवस्थी अमन गिरी जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मौजूद रहे कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं मार्ग सुरक्षा से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाए

सभी कामों का नियमित फॉलो अप हो किसी भी कार्य में दो माह के भीतर अनुबंध गठन नहीं हुआ तो इसकी जवाबदेही तय होगी अनुबंध गठन में देरी को डीएम स्वयं मॉनिटर करते हुए जवाबदेही तय करें विधायक सौरभ सिंह सोनू ने अवगत कराया कि नीमगांव-सेहरुआ मार्ग पर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर चला गया जिसपर एक्सईएन ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध की कार्यवाही बताई मंत्री ने ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक दंड के लिए भी निर्देशित किया विधायक गोला अमन गिरी ने गोला रिंग रोड बनाए जाने की मुद्दा उठाया

जिस पर मंत्रीगणों के समक्ष अफसरों ने रिंग रोड निर्माण के संबंध में तकनीकी पक्ष रखा इसके निर्माण के संबंध में गहन मंथन भी हुआ मंत्री ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मार्ग खंड के माध्यम से रिंग रोड का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जरिए जो भी प्रस्ताव मिल रहें है उन्हें एजेंडे में शामिल किया जाए निर्माण कार्य मानक के हिसाब से कराए जाएं और किसी तरह की कोई शिथिलता न बरती जाए उन्होंने पीडब्ल्यूडी चीफ को निर्देशित किया कि हर माह जिले के सभी ब्लैक स्पॉट की मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट उनकी टेबल पर हो यह जन सुरक्षा से जुड़ा मामला है

इसका गहन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो मंत्री ने जिले के एनएच के क्रियान्वित प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की नियत समयावधि के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराएं रोड मार्किंग प्रॉपर हो ताकि कोहरे के समय किसी को असुविधा ना हो इससे संबंधित खंड के अफसर सुनिश्चित करें बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश दिए उनका पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा वही कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने विशेष रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बैठक में शामिल होने पर आभार ज्ञापित किया।


जल्द होगा लखीमपुर देवकली अलीगंज मार्ग का होगा सुदृढ़ीकरण चौड़ीकरण : जितिन


कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिले की अहम रोड लखीमपुर-देवकली अलीगंज मार्ग के जल्द सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण होने का संकेत दिया पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड 3 के अधीन 25.6 किलोमीटर के मार्ग जल्द बनेगा इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देश दिए इस मार्ग के बनने में लगभग 93 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। 


वर्ल्ड क्लास बनेगी सड़कें गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा होगा काम, जितिन


लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा समय सीमा के भीतर सभी काम पूरे हो आने वाले वर्षों के लिए बनने वाली कार्ययोजना के लिए जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए अफसरों के साथ विचार विमर्श हुआ जिले में आने वाले वर्षों के लिए कार्ययोजना बनी ताकि जिले में विकास प्रभावी तरीके से हो और सरकार की मंशानुरूप वर्ल्ड क्लास सड़कें बन सके।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters