स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेंगे डलमऊ के पांच खिलाड़ी। 

स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेंगे डलमऊ के पांच खिलाड़ी। 

डलमऊ रायबरेली 

 

पिछले कुछ दिनों पहले डलमऊ में आयोजित की गई जिला अस्तरी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डलमऊ के खिलाड़ियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डलमऊ का नाम रोशन किया था जिसके चलते डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है

 उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा कानपुर में 26 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में डलमऊ के पांच खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक महताब आलम ने कहां की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डलमऊ का प्रतिनिधित्व करने के लिए ताइक्वांडो क्लब के 5 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर देखना 

हम सभी के लिए एक सपना सच होने जैसा होगा उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में अमान मंसूरी, विपिन, दिवयांश मौर्या, आशुतोष सोनकर व आदर्श कौशल शामिल है सभी कुछ महताब आलम ने सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।