Delhi Metro में दिखी Urfi Javed-2: मेट्रो में मौजूद लोगों की बढ़ी धड़कने, फोटो हुई इंटरनेट पर Viral

Delhi Metro में दिखी Urfi Javed-2: मेट्रो में मौजूद लोगों की बढ़ी धड़कने, फोटो हुई इंटरनेट पर Viral

Viral: हम हर रोज इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो देखते हैं. ऐसे ही आजकल इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मिनी स्कर्ट और बिकिनी पहने नजर आ रही है.

0..

वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने लड़की के कपड़ों का विरोध किया है और कमेंट कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम रिदम छनाना है और उसकी उम्र 19 साल की है.

लोग रिदम की उर्फी जावेद से तुलना कर रहे हैं जिसको लेकर रिदम ने कहा कि वह नहीं जानती वो कौन हैं. छनाना ने बताया कि हाल ही उसके दोस्त ने उर्फी के बारे में बताया. उन्होंने ने कहा कि मैं उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हूं. साथ ही कहा कि ये मेरी जिंदगी है मैं जैसे चाहूंगी वैसे रहूंगी.

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

इस मामले में दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी यात्रियों से प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही डीएमआरसी ने बयान में कहा कि यात्री ऐसा कोई काम न करें या ऐसा पहनावा पहनें जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों.

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

 

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel