शाइस्ता परवीन की बिना नकाब नहीं है कोई फोटो

पुलिस का दावा- इसी का फायदा उठाकर भाग सकती है विदेश

शाइस्ता परवीन की बिना नकाब नहीं है कोई फोटो

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज-  माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका जताई गई है। ऐसे में उसे विदेश जाने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। उमेश हत्याकांड के मुकदमे में शाइस्ता भी अतीक समेत अन्य के साथ नामजद अभियुक्त है।
 
पुलिस का कहना है कि शाइस्ता परवीन की नकाब वाली फोटो ही सार्वजनिक हुई है, जबकि बेनकाब वाली तस्वीर के बारे में सभी को नहीं पता है। इसी का फायदा उठा फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग सकती है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक गिरोह के गिरफ्तार पांच मददगारों से पूछताछ में पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी साजिश की सभी बैठकों में बराबर शामिल होती थी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel