आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज की निगाहें कुलपति की ताजपोशी पर, 100 से ज्यादा लोगों किए हैं आवेदन
On
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त होगा, ऐसे में निगाहें कुलपति की ताजपोशी पर होना स्वाभाविक हैं। इस पद के लिए राजभवन द्वारा दी गई विज्ञप्ति में अब तक कई पूर्व आईसीएआर के डायरेक्टर,पूर्व कुलपति तथा विश्व विद्यालय के दर्जनभर प्रोफेसर सहित 100 से अधिक दावेदार कुलपति पद की दौड़ में हैं।
संज्ञान में आया है कि अभी तक सर्च कमेटी की बैठक नहीं हो पाई, ऐसे में विश्वविद्यालय के किसी वरिष्ठ वैज्ञानिक को ही कार्यभार मिलना स्वाभाविक है।
पूर्व में कुलपति का चयन बोर्ड करता था, जिसमें प्राय: विवाद बना रहता था तो सरकार ने चारों कृषि विश्वविद्यालयों में कुलपति के चयन हेतु 3 सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन कर दिया है। विश्वविद्यालय में परंपरा रही है कि कुलपति का कार्यभार कुलसचिव को दिया जाता रहा है जिसके चलते दो बार विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ही कुलपति का कार्यभार दिया गया।
चयनित कुलसचिव के न होने की स्थिति में तीन बार मंडलायुक्त को भी कार्यभार दिया गया। पूर्व में डा. कीर्ति सिंह, प्रोफेसर बी•बी• सिंह, डा• रूम सिंह तथा डा•पीके गुप्ता को टेक्निकल के रूप में वरिष्ठतम होने के नाते कुलपति बनाया गया जो कि सफल कुलपति भी रहे।
प्राप्त रिज्यूम की भले ही स्क्रीनिंग कर के टॉप टेन सूची बनाई गई हो पर बैठक (विमर्श) के अभाव में तीन नामों के चयन पर अंतिम मुहर राजभवन की ही होगी। सर्च कमेटी में एग्रीकल्चर बोर्ड मेंबर की हैसियत से कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव कृषि डा• देवेश चतुर्वेदी तथा टेक्निकल मेंबर के रूप में मंगला राय पूर्व महा निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई तीन नामों को अंतिम रूप देंगे।
सर्च कमेटी की बैठक ना होने की स्थिति में ऐसा नहीं लगता कि नियमित नियुक्ति हो पाएगी। वर्तमान में विश्व वद्यालय में नियमित कुलसचिव के ना होने के चलते यदि परंपरा का पालन होता है,और पूर्व में की गई नियुक्तियों को आधार माना जाता है तो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर को ही कुलपति का प्रभार मिलना तय है। अंतिम निर्णय तो राजभवन का ही होगा ऐसे में अब निगाहें राजभवन की ओर ही हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Nov 2025 18:33:24
Gorakhpur-Siliguri Expressway: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना के मार्ग में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से सीधे कुशीनगर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List