
स्वच्छता अभियान का मुहिम फेल करता नजर आ रहा है नाबदान का पानी
On
मऊ- जनपद के रतनपुरा विकासखंड के भुडुसुरी ग्राम पंचायत में रास्ते पर बह रहा नाबदान का पानी लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है इससे जहां एक तरफ आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ गंदे पानी के बहाव से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
ग्राम वासियों ने इस से जल्द निजात के लिए संबंधित शासन प्रशासन से गुहार लगाई है भुडुसुरी ग्राम पंचायत का पश्चिम टोला जिसमें लगभग 50 घर हैं उनका पानी सड़क पर बहता है पानी निकासी की किसी संचित व्यवस्था के अभाव में घरों का गंदा पानी रास्ते पर जमा रहता है।
लोग किसी तरह किनारे से बचके निकलते हैं ऐ स्थिति वर्षों से बनी हुई है सैकड़ों लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आवागमन करते हैं परंतु उनका आवागमन दुश्वारियों से भरा हुआ है इस नारकिय स्थिति से निजात पाने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक हृदय नारायण सिंह, राजकुमार, सूर्य नारायण सिंह, नागा सिंह, राजेश कुमार, अखिलेश सिंह, समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने इस समस्या से निजात के लिए आवाज उठाई है।
लोगों का कहना है कि अनेक बार शिकायती पत्रों के माध्यम से संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया और ग्राम प्रधान से भी गुहार लगाई परंतु कहीं भी कोई फरियाद नहीं सुनी गई जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च किए जा रहे हैं।
गांव गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति है स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाकर जोर दिया जा रहा है वही ग्राम पंचायत में गंदे पानी का रास्ते पर जमा होना और गंदे पानी का जमाव शासन की मंशा के विपरीत गंदगी का साम्राज्य दिखाई दे रहा है इससे जहां एक तरफ आवागमन करने वालों को भारी परेशानी होती है खासकर बच्चों को बुजुर्गों और महिलाओं को वहीं दूसरी तरफ इस गंदगी के साम्राज्य से संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है लोगों ने इस समस्या से अभिलंब निजात के लिए संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

06 Jun 2023 21:49:10
नई दिल्ली: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने दिन-रात मेहनत कर बेहद...
अंतर्राष्ट्रीय

06 Jun 2023 21:21:52
चीन के सैनिक जहाज ने ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात अमेरिकी वॉरिशप का असुरक्षित तरीके से रास्ता काटा।
Comment List